डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने ई-गिरदावरी की पड़ताल का किया निरीक्षण :

Khoji NCR
2021-09-10 11:31:25

नूंह 10 सिंतबर : खरीफ फसलों की गिरदावरी की जांच करने के लिए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह आज खंड फिरोजपुर-झिरका के गांव दोहा के खेतों में पहुंचे। उन्होंने एसडीएम रणवीर सिंह व तहसीलदार राकेश छौकर

े साथ खरीफ फसलों की गिरदावरी पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार राकेश छौकर से उपमंडल क्षेत्र में आने वाले गांवों में भूमि के रकबे की जानकारी लेते हुए किसानों द्वारा खरीफ सीजन में बिजाई की गई फसलों की रिपोर्ट ली। उपायुक्त ने गांव दोहा में जाकर सजरा से फसलों का मिलान किया तथा टैब पर अपलोड किए गए विवरण की जांच की। इस मौके पर उन्होंने जगह जगह संबंधित गांव के पटवारी के सजरे से तहसीलदार के साथ खेतों में खड़ी खरीफ फसल का मिलान किया। उपायुक्त पडताल करने के लिए खेतों में काफी दूर चले और वहीं पर पटवारी का सजरा लेकर मिलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आंकड़ों को आधार बनाकर ही किसानों के हित में नई- नई नीतियां बनाती हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग रबी और खरीफ फसलों को गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजता है। सरकार के निर्देश पर ही गिरदावरी रिपोर्ट में सही आंकड़े आए इसके लिए ई- गिरदावरी प्रणाली अपनाई जा रही हैं। फसलों की ई गिरदावरी मौके पर जाकर ऑनलाइन होती है। उन्होंनेे राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों की गिरदावरी करते समय ध्यान पूर्वक फसलों का ब्योरा दर्ज करना सुनिश्चित करें। इस दौरान खेतों में उगाई गई फसल का राजस्व रिकोर्ड के साथ मिलान कर बारीकी से मिलान किया गया। इस अवसर पर गिरदावर व पटवारी भी मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News