फिरोजपुर झिरका : वारदात को अंजाम देने से पहले ही मारे गए सडक दुर्घटना में।

Khoji NCR
2020-12-13 12:29:28

9 दिस्मंबर को लघु सचिवालय के सामने हुई सडक दुर्घटना में, दुर्घटना के बाद मृत व्यक्ति के पास पडा था कट्टा। पांच दिन बाद भी नहीं हो पाई बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति की पहचान। फिरोजपुर झिरका : विदि

हो कि 9 दिसमंबर को फिरोजपुर झिरका लघु सचिवालय के सामने अपनी बाइक से सडक पार कर रहे एक युवक को बेलगाम ढम्पर ने कुचल दिया जिसमें बाइक चालक वाजिद अली पुत्र असफाक निवासी वार्ड 14 की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा उसपर सवार उसका एक अन्य साथी घायल हो गया था। इस सडक दुर्घटना को लेकर अब कस्बे में भी अनेकों प्रकार की बातें हो रही हैं। क्योंकि सडक दुर्घटना के बाद दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के पास एक देशी कट्टा पडा हुआ था जिसको भी स्थानीय पुलिस ने अपने कब्जे में तो ले लिया लेकिन वो कट्टा कहां से आया कौन लाया वो कट्टा किसका था पुलिस अभी तक ना तो कट्टे का ही पता लगा पाई है और ना ही बाइक पर बैठे दूसरे व्यक्ति का जिसके चलते कस्बें मौके का एक वीडियो भी खुब वायरल हो रहा है तथा अनेकों लेाग अनेकों प्रकार की बातें भी कर रहे हैं कि कहीं वो व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने तो नहीं जा रहा था या फिर उसका साथी घायल होने के बावजूद भी अभी तक सामने क्यों नहीं आया और उसका सामने ना आना ही यह संदेह पैदा करता है कि वो कट्टा बाइक स्वार वयक्तियों का ही था जो कहीं किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस ने भी अभी तक कट्टे की जांच क्यों नहीं कराई जब की कट्टे के उपर दोषियों की उंगलियों के निशान भी होगें व बाइक सवार व्यक्तियों का पिछला रिकोर्ड कैसा था। क्या कहते झिरका चौकी ईंचार्ज फिरोजपुर झिरका चौकी र्इंचार्ज ने फोन पर हुई बात चीत में बताया कि अभी तक दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है उसके घर वालों को भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना हीं वहां आसपास लगे सी, सी, फुटेज में कुछ आ रहा है । फिर भी जांच जारी है जल्द ही बाइक पर बैठे दूसरे व्यक्ति सहित कट्टे की जांच कर मामले के निशकर्ष तक पहुॅचा जाएगा।

Comments


Upcoming News