नूंह 10 सिंतबर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि नूंह जिले की 1 हजार 150 आंगनवाड़ी केन्द्रों में से पहले चरण में 84 आंगनवाडी केन्द्र को प्ले स्कूल में बदला जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षण का का
्य शुरु कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्ले स्कूलों को सफल बनाने के लिए प्रदेश भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है। प्रथम गैर सरकारी संस्था द्वारा इस तरह की क्रियाओं को विकसित किया गया है जिससे बच्चों का शारीरिक, सामाजिक, मानसिक व बौद्धिक विकास हो सके। यदि खेल खेल में शिक्षा देने के लिए इन माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा तो हर हालत में बच्चे स्कूल की तरफ आकर्षित होंगे व बच्चों के विकास की नींव मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं प्रथम एन जी ओ द्वारा मिल कर यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्ले स्कूल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में कुल 1150 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। इनको तीन फेज में किया जाना है पहले फेज में 11 बैच को प्रशिक्षित किया गया है दूसरे फेज में पुन्हाना खंड के आठ बैच को प्रशिक्षित किया गया है। तीसरे फेज का प्रशिक्षण 13 सितंबर से 17 सितंबर तक फिरोजपुर झिरका व नगीना खंड में किया जाएगा। इससे पहले प्रथम संस्था द्वारा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैंप लगाया गया था। जिसमें नूंह से चार मास्टर ट्रेनर मंजू, वनिता,सिम्पी व डांक्टर संजय को प्रशिक्षित किया गया था। इन मास्टर ट्रेनर्स ने सभी सुपरवाइजरों व कुछ आंगनबाड़ी वर्करों को प्रशिक्षित किया। अब आंगनवाड़ी सुपरवाइजर व कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दे रहीं हैं। प्रशिक्षण के बाद सभी आंगनवाड़ी वर्करों प्रैक्टिस क्लास चलाएंगी। यहां यह भी बता दे कि हरियाणा सरकार ने 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में बदलने का निर्णय लिया है।
Comments