हथीन/माथुर : सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सिरो सर्वे का उददेश्य यह रहता है कि कितने लोग ऐसे हैं जिन्हें या तो कोविड हो चुका है या कोविड की इम्यूनिटी चा
े वैक्सीनेशन के माध्यम से चाहे किसी इंजैक्शन के माध्यम से आई है। उन्होंने बताया कि हमारे पलवल जिले के अंदर जो सिरो सर्वे किया जा रहा है उसके तहत 800 सैंपल लिए जा रहे हैं जोकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आने की आशंका है या नहीं है उसके लिए हमारी कितनी तैयारी है, इसके अंदर यह कारगर तरीका है, सिरो सर्वे का।
Comments