बूराका के पहलवान शमसाद को केन्द्रीय मंत्री ने डा. भीमराव अम्बेडकर खेल रत्न अवार्ड देकर किया सम्मानित

Khoji NCR
2021-09-10 10:42:27

हथीन/माथुर : हथीन के गांव बूराका निवासी समाजसेवी एवं सरपंच खुन्नी के पुत्र शमसाद पहलवान को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र सदन दिल्ली में डा. भीमरा

अम्बेडकर खेल रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया है। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय रिलपब्लिकन पार्टी द्वारा किया गया। जिसके आयोजककर्ता ठाकुर सचिन सिंह खेल प्रकोष्ठ दिल्ली के अध्यक्ष एवं दिनेश खांडा रिपलब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया खेल प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय देवू पहलवान ने यह अवार्ड कार्यक्रम कराया गया। जिसमें जसराम अखाडा दिल्ली के पहलवान दिल्ली केसरी शमसाद को यह अवार्ड दिया गया। दिल्ली केसरी शमसाद पहलवान को उक्त अवार्ड मिलने से उसके परिजनों में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहैल है। उसके पिता सरपंच खुन्नी ने बताया कि शमसाद ने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश का एवं अपने गुरू व अखाडे का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली केसरी शमसाद पहलवान 92 किलोग्राम भार वर्ग में 3 बार फस्र्ट और 4 बार सैकेंड पोजिशन पर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इंदौर में एक बुर्ज और 61 हजार तथा सर्पवाद नोयडा में 75 हजार और दिल्ली में एक बाईक और 51 हजार की कुश्ती भी जीत चुके हैं। जबकि वहीं वे कोटकासम में आयोजित 1 लाख 75 हजार रूपये की कुश्ती प्रतियोगिता में बराबर पर रहे।

Comments


Upcoming News