मल्लाह मोड़ से नंदपुर-केदारपुर खस्ताहाल सड़क को लेकर विधायक प्रदीप चौधरी ने लिखा पत्र।

Khoji NCR
2021-09-10 09:49:33

सीएम मनोहर लाल और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला से सड़क मामले की जांच की मांग उठाई। खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग से निकले मल्ला

ह मोड़ से नंदपुर केदारपुर तक सड़क की बहुत बुरी हालत हो चुकी है। इस सड़क का हाल ही में निर्माण किया जा रहा था। उसकी खस्ताहाल को लेकर कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री दुष्यंत चौटाला को ईमेल के माध्यम से पत्र लिखकर सड़क की बदहाली बताई। पत्र में जिक्र करते हुए विधायक ने बताया कि जर्जर सड़क से रोज सत्तापक्ष के लोग भी गुजरते है। जब सड़क का क्रेडिट लेने की बात आती है यो ये लोग सबसे आगे होते हैं। लेकिन आज सड़क की समस्या है तो लोगों के दुखदर्द से इन्हें कोई सरोकार नही रहता। सड़क की बहुत बुरी हालत है, सड़क निर्माण के पूरे मामले की जांच करवाई जाए। इस सड़क से दर्जनों गांव जुड़े हैं। यहां तक पड़ोसी राज्य हिमाचल से भी संपर्क जुड़ता है। ऐसे में लोगों को टूटी सड़क से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस खस्ताहाल सड़क से गुजरने पर हादसे भी हो रहे हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग लोगों की समस्या को दरकिनार कर रहा है, जिसकी वजह से सड़क का निर्माण नही हो पा रहा है। सड़क निर्माण को लेकर मापदंडों का कतई भी ध्यान नही रखा जा रहा है। जिनकी वजह से सड़कें टूट रही हैं और उनकी रिपेयर नही की जा रही है। जो गड्ढे रिपेयर किए जाते हैं, उनकी गुणवक्ता बेहद कमजोर होती है। जिसकी वजह से गड्ढे भरने के चंद दिनों बाद ही टूट जाते हैं। सड़क निर्माण और मुरम्मत की गुणवक्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। अतः जितनी ज्यादा जल्दी हो सके इस सड़क का निर्माण करके लोगों को इस गंभीर समस्या से राहत दिलाई जाए।

Comments


Upcoming News