नई दिल्ली, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले को शायद एक या दो दिन बाद शुरू किया जा सकता है। मुकाबले के पहले दिन का खेल नहीं कराने का फैसला किया गया है। इंग्
ैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मिलकर ये फैसला किया है। ये मुकाबला कल यानी 11 सितंबर से शुरू होगा या नहीं, या फिर मुकाबले को कैंसिल किया जाएगा, इसका फैसला शनिवार को होगा। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज यानी 10 सितंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन इससे एक दिन पहले 9 सितंबर को भारतीय टीम के फीजियो को कोरोना संक्रमित (बाद में नेगेटिव) पाया गया था। हालांकि, सभी क्रिकेटरों की कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन फाइनल टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल को स्थगित किया जा सकता है। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट की मानें तो भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के भाग्य का फैसला एक और COVID19 टेस्ट के परिणाम आने के बाद किया जाएगा, जो कल लिया गया था। पांचवें टेस्ट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ और मेजबान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी के अधिकारियों के बीच चर्चा जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो ईसीबी का कहना है कि मैच दो दिन के लिए टाला जाए। वहीं, इस मामले में बीसीसीआइ के अधिकारियों की राय बंटी हुई नजर आ रही है। बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ प्रशासक का कहना है कि टेस्ट मैच को कैंसिल किया जाए, जबकि बीसीसीआइ के ही दो अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि ईसीबी के दो दिन की देरी के सुझाव से वे सहमत हैं। यही कारण है कि आज यानी 10 सितंबर के खेल के लिए हां या ना की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में संभव यही लग रहा है कि फाइनल टेस्ट मैच आज यानी शुक्रवार 10 सितंबर से शायद शुरू न हो पाए। गौरतलब है कि लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के बीच में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुन, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फीजियो नितिन पटेल को कोरोना संक्रमित पाया गया था, जो कि लंदन में आइसोलेशन में हैं। वहीं, आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले फीजियो को संक्रमित पाया गया था, लेकिन बाद में उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
Comments