नई दिल्ली, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला आज दोपहर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो जाएगा। ये टेस्ट सीरीज के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि भारत 2-1 से
आगे है और इंग्लैंड के पास सीरीज बराबर करने का मौका है। ऐसे में भारत जहां मैच जीतकर या कम से कम ड्रा कराकर सीरीज अपने नाम करना पसंद करेगा, जबकि मेजबानों की निगाहें आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज बचाने पर होंगी। यही कारण है के ये मैच रोमांचक होगा। ऐसे में अगर आपको भी इस महामुकाबले को लाइव देखना है तो इसके बारे में सारी जानकारी जान लीजिए। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच शुक्रवार 10 सितंबर से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला लोकल यानी यूके के समय के अनुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत में दोपहर के साढ़े 3 बजे होंगे। इस तरह मुकाबले के टास का प्रसारण देखना है तो आपको भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से टीवी सेट या फिर मोबाइल के सामने बैठना होगा। भारतीय टीम अपने WTC के नए चक्र की अंकतालिका में शीर्ष पर है। इस सीरीज में खेले गए चार मैचों में से दो मैच टीम ने जीत लिए हैं, जबकि एक मैच में हार मिली है और एक मुकाबला ड्रा रहा है। यही कारण है कि ये आखिरी मैच निर्णायक और रोमांचक होगा, जिसे आप सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में भी इस मुकाबले की कमेंट्री सुनी जा सकती है। Ind vs Eng 5th Test Match LIVE Streaming कहां देख सकते हैं? की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव की वेबसाइट और Sony LIV एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Jio के ग्राहक हैं तो इस मैच का लुत्फ आप Jio TV एप पर भी उठा सकते हैं। वहीं, अगर आपको इस टेस्ट मैच से जुड़ी रोचक खबरें पढ़नी हैं और सीरीज से जुड़े आंकड़ों के बारे में जानना या फिर अन्य दिलचस्प खबरें पढ़नी हैं तो फिर आप दैनिक जागरण के क्रिकेट सेक्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
Comments