अग्रवाल धर्मशाला में दसवें निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन आज शिविर में 18 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविशिल्ड की पहली व दूसरी खुराक लगाई जाएगी कुरुक्षेत्र, 9 सितम्बर (सुदेश गो
यल) : नगर की अग्रणी समाज-सेवी संस्था महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) एवं श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर द्वारा कोरोना से बचाव के लिए 11 सितम्बर को अग्रवाल धर्मशाला मोती चौक थानेसर में दसवें निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर को सफल बनाने के लिए संस्था के प्रधान विनय गुप्ता की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सभी सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई। यह जानकारी मैसी के महासचिव कपिल मित्तल ने दी। मित्तल ने बताया कि 11 सितम्बर को टीकाकरण शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। शिविर में 18 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविशिल्ड की पहली व दूसरी खुराक लगाई जाएगी। संस्था के प्रधान विनय गुप्ता ने लोगों को कोरोना महामारी के प्रति स्वयं व समाज को संभलकर रहने के लिए प्रेरित करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर बेशक कमजोर पड़ रही है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। वैक्सीन को लेकर समाज में जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं उन पर बिल्कुल ध्यान न दें। वैक्सीन किसी के लिए नुकसानदायक नही है। कोरोना से बचाव में वैक्सीन कारगर हथियार है। लोगों से अपील है कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं। मैसी द्वारा टीकाकरण अभियान निरंतर चलता रहेगा। संस्था द्वारा हर सप्ताह शिविर आयोजित करने का लक्ष्य है। समाज के हर युवा को वैक्सीन लगे और कोरोना मुक्त होने व टीकाकरण अभियान में कुरुक्षेत्र प्रथम स्थान हासिल करे। मैसी के मुख्य व्यवस्थापक राजेश सिंगला ने बताया कि संस्था कुरुक्षेत्र शहर की अग्रणी समाज सेवी संस्था है व संस्था के सभी सदस्य सामाजिक कार्यों में निरंतर प्रयासरत रहते हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए संस्था के सभी सदस्य घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बैठक में संस्था के प्रधान विनय गुप्ता, महासचिव कपिल मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल, संरक्षक जंग बहादुर सिंगला, राजेश सिंगला, जवाहर गोयल, संजीव गर्ग, अशोक गर्ग, योगेश गर्ग, विजय गर्ग, अजय गुप्ता, विपिन गर्ग व मुनीष मित्तल भी मौजूद रहे।
Comments