तीसरी लहर से बचने लिए 48 आरोग्य मित्रों ने ली टै्रनिंग

Khoji NCR
2021-09-09 11:42:42

खुद की इम्यूनिटी मजबूत करने से ही मिलेगी कोरोना से निजात नूंह: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए आरोग्य मित्र बनाने की प्रक्रिया में गुरुवार को नूंह के हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल व

हिंदू विद्या निकेतन के स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें दोनों स्कूलों के 48 शिक्षकों ने आरोग्य मित्र का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज नूंह के डा. अनिल कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कोरोना के लक्षण, कारण तथा बचाव के तरीके बताए। इसके अलावा उन्होंने उपकरणों के माध्यम से उनके प्रयोग के विषय में बताया। उन्होंने ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, ऑक्सीजन कंसंटे्रटर, सिलेंडर, मास्क, पीपीई किट, हाथ धोने के तरीके, सैनिटाईजर प्रयोग के तरीके तथा प्रॉन पॉजिशन के विषय में सभी को विस्तार से बताया। इसके बाद पीएचसी नगीना से यूनानी चिकित्सक डा. मोहम्मद अरशद ने कोरोना से बचाव तथा इम्यूनिटी बढाने के लिए यूनानी दवाईयों तथा घर में किए जा सकने वाले उपायों के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि अपनी शारीरिक क्षमताओं को बढा कर ही हम कोरोना से निजात पा सकते हैं। तीसरे सत्र में योग विशेषज्ञ नेहा सिंह ने योग के माध्यम से खुद की इम्यूनिटी मजबूत करने तथा ऑक्सीजन लेवल बढाने के तरीके भी बताए। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से व्यक्ति न केवल खुद को कोरोना से सुरक्षित रख सकता है, बल्कि संक्रमित होने पर गंभीर स्थिति से भी बच सकता है। अंत में संघ के नूंह जिला घोष प्रमुख राजेश छोकर द्वारा समापन सत्र लिया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए समाज में आरोग्य मित्रों की एक फौज खडी करना आवश्यक है। ये आरोग्य मित्र समाज के बीच में लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने तथा उन्हें वायरस से बचाने का कार्य करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने यह बीडा उठाया है। संघ लक्ष्य देश में एक लाख आरोग्य मित्र तैयार करना है। जिसके लिए हरियाणा में 25 हजार तथा मेवात जिले में एक हजार आरोग्य मित्र तैयार किए जाएंगे। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल सुभाष जांगडा, नूंह नगर कार्यवाह राजेश शर्मा तथा स्कूल के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News