इंग्लैंड में टीम इंडिया का एक और सदस्य कोरोना संक्रमित, प्रैक्टिस रद, सभी खिलाड़ी होटल में बंद

Khoji NCR
2021-09-09 11:10:34

नई दिल्ली, । भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार 10 सितंबर से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया के लिए मैच से एक दिन पहले चिंताजनक खबर आई। टीम के

क और स्टाफ को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस खबर से सामने आने के बाद गुरुवार को टीम इंडिया ने प्रैक्टिस नहीं की और सारे खिलाड़ी होटल के अपने अपने कमरे में बंद हो गए। भारत का इंग्लैंड दौरा अब खत्म होने की तरफ बढ़ चुका है। आखिरी मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने अपने अगले पड़ाव की तरफ बढ़ेंगे। जिनके इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना है वो दुबई जाएंगे और बाकी बचे खिलाड़ी घर लौटेंगे। चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय खेमे में हलचल मच गई थी जब मुख्य कोच समेत चार कोचिंग स्टाफ को कोरोना संक्रमित पाया गया। अब एक और कोचिंग स्टाफ के कोरोना पाजिटिव पाए जाने की खबर है। विजडन इंडिया ने इस बात की जानकारी दी है कि भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ की रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई है। इस खबर से सामने आने के बाद टीम से बाकी सभी खिलाड़ियों ने गुरुवार को होने वाली प्रैक्टिस को रद कर अपने अपने कमरे में आराम किया। किसी भी खिलाड़ी को किसी से बात करने की इजाजत नहीं दी गई। एहतियात के तौर पर सभी एक दूसरे के संपर्क में आने से बचेंगे।

Comments


Upcoming News