T20WC 2021 के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनने के बाद Dhoni पर उठे सवाल, हितों के टकराव का मामला सामने आया

Khoji NCR
2021-09-09 11:09:45

नई दिल्ली, । एमएस धौनी की टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में नियुक्ति के संबंध में संजीव गुप्ता ने एपेक्स काउंसिल को पत्र लिखा है और इसे हितों के टकराव का मामला बताया है। उन्ह

ंने सवाल उठाया कि एमएस धौनी एक समय में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटर कैसे हो सकते हैं। हालांकि इसेे लेकर बीसीसीआइ ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। आपको बता दें कि, एम एस धौनी को भारतीय क्रिेकेट टीम का मेंटर टी20 वर्ल्ड कप के लिए बनाया गया है जिसका आयोजन यूएई में 17 अक्टूबर से होगा और फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का एलान बुधवार को किया गया था और कुल 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई थी जिसमें तीन रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं इस दौरान ही एलान किया गया था कि, धौनी भारतीय टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़े रहेंगे। अब धौनी के मेंटर बनाए जाने के बाद संजीव गुप्ता ने उनकी इस भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि, वो एक साथ सीएसके के कप्तान और फिर टीम इंडिया के मेंटर कैसे बने रह सकते हैं। उन्होंने इसे लेकर एपेक्स काउंसिल को पत्र भी लिखा है। इसके पहले संजीव गुप्ता ने सचिन तेंदुलकर को लेकर भी सवाल उठाए थे और बाद में उन्हें एओसी से इस्तीफा देना पड़ा था। गौरतलब है कि, धौनी को भारतीय टीम का मेंटर इस वजह से नियुक्त किया गया है कि, टीम के खिलाड़ियों को अनके अनुभव का फायदा मिलेगा। धौनी भारत के लिए तीन आइसीसी खिताब जीत चुके हैं और भारतीय टीम साल 2013 के बाद से कोई भी आइसीसी खिताब नहीं जीता है। धौनी के टीम के साथ बने रहने से टीम को दवाब के मैचों में किस तरह से उबरना है इसमें भी लाभ मिलेगा साथ ही धौनी की क्रिकेट की समझ टीम के लिए बेहद हितकारी होगा। हालांकि धौनी पर जो सवाल उठाए गए हैं उससे बोर्ड कैसे निपटेगी ये भी देखने वाली बात होगी।

Comments


Upcoming News