जिला उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को अभियान सफल बनाने के दिए निर्देश नंूह 9 सितंबर : जिला में बच्चों, किशोरों व युवाओं को कृमि रोग से बचाव के लिए 12 से 22 सितंबर के बीच संचालित होने वाले राष्ट
रीय कृमि मुक्ति अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने विभिन्न विभागों व निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों को इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर अनेक हानिकारक प्रभाव होते हैं, जिससे बच्चा कुपोषण, खून की कमी, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में सूजन, उल्टी दस्त से परेशान रहता है। ऐसे में उपरोक्त अभियान के तहत कृमि संक्रमण से बचने के लिए कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजोल की टेबलेट्स स्कूलों में व आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से घर घर जाकर नि:शुल्क दी जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस रोग से मुक्ति दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के निर्देश देने के साथ साथ जिला के सभी अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में अपना योगदान अवश्य दें। सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव ने बताया कि 12 सितम्बर से 22 सितम्बर 2021 तक 1 मे 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को 20-24 साल की शादीशुदा स्त्रियो जोकि ना तो गर्भवती हो और ना ही स्तन पान करवाती हो को खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवाई जिले की सभी आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर एवं एएनएम घर घर जाकर 1 मे 19 वर्ष तक के बच्चो एवं 20-24 माल की शादी शुदा स्त्रियो जोकि ना तो गर्भवती हो और ना ही स्तन पान करवाती हो को 12 सितम्बर से 22 सितम्बर 2021 तक एलबेंडाजोल की गोली खिलायेंगी। उप-सिविल सर्जन डॉ आशीष सिंगला ने कहा कि 12 सितम्बर से 18 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा 19 सितम्बर से 22 सितम्बर 2021 को मोप अप दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन 1 से 19 वर्ष तक की आयु एवं 20-24 साल की शादी शुदा महिलाओं जोकि ना तो गर्भवती हो और ना ही स्तन पान करवाती हो को कृमि मुक्त करने के लिए एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि यह गोली खाली पेट गोली न खिलाई जाए ताकि उन्हें उल्टी जैसी समस्या का सामना न करना पड़े।
Comments