खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह जैसा कि आप सभी को विदित है 06/09/2021 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूबासेडी के प्रधानाचार्य रमेश कुमार गैरा को विजिलेंस की टीम ने नूँह नगर से दाखिले के लिए रिश्व
मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिले में प्रधानाचार्य रमेश कुमार की छवि एक कर्मठ,परिश्रमी तथा ईमानदार व्यक्ति की रही है । इस घटनाक्रम से सम्पूर्ण अध्यापक समाज सदमें में है तथा प्रधानाचार्य रमेश कुमार पर लगे आरोप के पीछे किसी साजिश की आशंका से भी मना नहीं किया जा सकता । किसी भी निर्दोष व्यक्ति को सजा नहीं मिले तथा प्रधानाचार्य रमेश कुमार के मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग को लेकर हसला जिला प्रधान उषा रानी जी की अध्यक्षता में नूँह जिले के प्रधानाचार्यो के एक प्रतिनिधि मण्डल ने कुलदीप यादव (DIG Vigilance Gurugram) से उनके कार्यालय में मुलाक़ात की । इस अवसर पर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के पूर्व सदस्य सुरेंदर सिंह भी उपस्थित थे । DIG कुलदीप यादव ने मामले की निष्पक्ष जाँच का भरोसा दिलाया । अध्यापक प्रतिनिधि दल ने विजिलेंस के अन्य अनेक अधिकारियों से मिल कर भी न्याय की गुहार लगाई सुरेंदर सिंह ने कहा की वो भी अध्यापक रहे हैं तथा जानते हैं की एक अध्यापक ऐसा काम नहीं कर सकता । उन्होंने आगे कहा की एक अध्यापक का स्थान सर्वोपरि है तथा उसके सम्मान को ठेस नहीं पहुँचनी चाहिए। प्रधानाचार्य रमेश कुमार को न्याय दिलाने का वो पूरा प्रयास करेंगे ।
Comments