भारत विकास परिषद द्वारा दयानंद विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Khoji NCR
2021-09-09 10:14:11

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका:-भारत विकास परिषद शाखा फिरोजपुर झिरका की ओर से श्री दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका के शिक्षक एवं छात्र -छात्राओं का "गुरु वंदन छात्र अभिनंदन सम्म

न समारोह" के तहत सम्मानित किया गया। शिक्षकों में - विनय तिवारी, धनसिंह, रत्नेश पोरवाल, अशोक कुमार, रमेश चंद प्रजापत, ईश्वर नागर, सोना जैन,सुमन गुर्जर, साधना कुमारी, रंजना कुमारी आदि अध्यापक- अध्यापिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर अपने शिक्षण क्षेत्र में किए गए कार्यों मे योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं में- सानिया शर्मा, मनीषा,साहिब हुसैन, गुलफान,मनीष, सचिन, विकास, शीतल, लोकेश, प्रशांत को होनहार छात्र-छात्राओं के रूप में सम्मानित किया गया।भारत विकास परिषद के सदस्यों में शाखा के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र, सचिव राहुल गर्ग, महिला संयोजिका विनीता, जिला महिला संयोजिका सुषमा वधवा, सह मार्केट संयोजक लोकेश, प्रांतीय महिला संयोजिका निशि सिंघल, शाखा गुरुग्राम महिला संयोजिका आशा गुप्ता, संरक्षक राजकुमार, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुनील जैन आदि गणमान्य पदाधिकारियों ने "गुरु वंदन छात्र अभिनंदन सम्मान समारोह" में शिरकत की एवं शिक्षकों एवं छात्रों को सम्मानित किया एवं छात्रों ने अपने गुरुजनों का तिलक लगा कर और माल्यार्पण कर गुरु वंदन किया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मित्रसेन आर्य, प्रबंधक डॉ महेंद्र गर्ग, उपाध्यक्ष सर्वेश सिंघल, सचिव नरदेव आर्य, कोषाध्यक्ष खेमचंद आर्य, ,रामकिशोर आर्य, रामअवतार सिंघला आदि पदाधिकारियों के द्वारा भारत विकास परिषद के समस्त पदाधिकारियों को स्कूल प्रांगण मेंं पधारने पर सम्मानित किया गया और शिक्षकों एवं छात्रों को सम्मानित करने पर आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर जिला महिला संयोजिका सुषमा वधवा के द्वारा भारत विकास परिषद संस्था के द्वारा सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया एवं प्रांतीय महिला संयोजिका निशि सिंघल के द्वारा समस्त छात्रों को गुरुजनों का सम्मान करने व नशे से दूर रहने के प्रति शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुनील जैन उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मित्रसेन आर्य ने की।

Comments


Upcoming News