अधिकारी प्रार्थी से लगवा रहे है ऑफिस के चक्कर ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। नूंह ब्लॉक के अधिकारीओं ने चार महीने बीत जाने पर भी नही दिया आरटीआई का जवाब। सरकार द्वारा बनाया गया आरटीआई सूचना क
ा अधिकार का नूंह जिले के अधिकारियों ने मजाक बना रखा है। ये अधिकारी जवाब देने के बजाय प्रार्थी पर ऑफिस के चक्कर लगवाते है। इतना ही नही प्रार्थी पर आरटीआई वापस लेने के लिये दबाव बनाया जाता हैं। और उसे डराया धमकाया भी जाता है। देवला नगली निवासी राकेश पुत्र ठंड़ीराम ने बताया कि गांव देवला नगली में पिछले पांच साल में सरपंच द्वारा किये गए विकास कार्य धरातल पर नजर नही आते है। उन्होंने इसकी जानकारी बीडीपीओ नूंह से आरटीआई के माध्यम से मांगी मगर तय अवधि में बीडीपीओ द्वारा कोई जवाब नही दिया गया। मगर इस दौरान जवाब देने के बजाय उन पर आरटीआई वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया। 2 अगस्त 2021 को उन्होंने इसकी अपील जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को लगाई मगर तय अवधि में भी कोई जवाब नही मिला। प्रार्थी ने बताया की गांव देवला नंगली में नरेगा के तहत लाखो का गोलमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि अब उपायुक्त नूंह को भी इस मामले से जल्द अवगत करवाया जायेगा।
Comments