नूह पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से 23 गौधनों को छुडाकर गाडी को कब्जे में लिया।

Khoji NCR
2021-09-07 10:57:13

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। सी एस स्टाफ नूंह, सहायक उप-निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में गौ-तस्करी व गौ-हत्या पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। सहायक उप

-निरीक्षक देवेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ अडबर चौक, नूंह पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गाडी ट्रक नं0 यूपी-12-टी-6492 में अमजद पुत्र ईशलाम निवासी पालडी जिला मुजफ्फरनगर (यू पी ) व इरफान उर्फ फन्नू पुत्र रोजूद्दीन निवासी हरसोली जिला मुजफ्फरनगर (यू0पी0) गौकशी का धंधा करते है । कहीं से गौधन भरकर ला रहे है और गौकशी करने के लिये नूंह से होते हुये राजस्थान लेकर जायेंगे । जिस सूचना पर नाकाबन्दी करके गौ-तस्करों के चंगुल से गाडी ट्रक नं0 यूपी-12-टी-6492 में मुंह-पैर को रस्सियों से बांधकर भरे हुये 16 गौधनों को मुक्त कराने में सफलता हासिल की तथा मौका से 2 गौ-तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमजद पुत्र ईशलाम निवासी पालडी जिला मुजफ्फरनगर (यू0पी0) व इरफान उर्फ फन्नू पुत्र रोजूद्दीन निवासी हरसोली जिला मुजफ्फरनगर (यू पी ) के रुप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबन्धित धाराओं में थाना शहर नूंह में मुकदमा दर्ज करके मौका से बरामद हुये सभी गौधन व गाडी ट्रक उपरोक्त को कब्जे में लिया। बरामद हुये सभी गौधनों को पुलिस ने सुरक्षित गौशाला में भिजवा दिया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी अमजद व इरफान उर्फ फन्नू उपरोक्त से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी अमजद व इरफान उर्फ फन्नू उपरोक्त को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया गया। इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में सहायक उप-निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मरोड़ा से 1 गौ-तस्कर को गाड़ी ट्रक ( 10 टायरा) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किये गये गौ-तस्कर की पहचान बिन्द्र पुत्र हरभंस निवासी संगाला (पंजाब) के रुप में हुई । तलाशी के दौरान गाड़ी ट्रक (10 टायरा) से कुल 7 गौधन बरामद हुये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबन्धित धाराओं में थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज करके मौका से बरामद हुये सभी गौधन व गाडी ट्रक (10 टायरा) उपरोक्त को कब्जे में लिया। बरामद हुये सभी गौधनों को पुलिस ने सुरक्षित गौशाला में भिजवा दिया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी बिन्द्र उपरोक्त से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है । आरोपी बिन्द्र उपरोक्त को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया गया।

Comments


Upcoming News