नई दिल्ली, । हरतालिका तीज 2021 विवाहित महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक है। यह व्रत सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं। इस व्रत में महिलाएं माता
गौरी से सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मांगती हैं। इस दिन महिलाएं उपवास करती हैं। 2021 में हरतालिका तीज का व्रत 9 सितंबर को रखा जाएगा। इस व्रत को सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि यह व्रत निर्जला रखा जाता है। कुंवारी कन्याएं हरतालिका तीज व्रत को सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं। हरतालिका तीज व्रत के लिए मायके से महिलाओं के श्रृंगार का समान, मिठाई, फल और कपड़े भेजे जाते हैं। इसमें सोलह श्रृंगार का भी विशेष महत्व बताया गया है। जैसे-जैसे ये दिन पास आ रहा है महिलाएं इस सोच में पड़ी हैं कि दिन क्या ख़ास पहनें। तो यहां हम कुछ सेलिब्रिटी क्लेक्शन लाए हैं, जो आपको हरतालिका तीज पर पहनने के लिए सही पोशाक चुनने में मदद करेंगे। अगर आप सिल्क साड़ी की शौक़ीन हैं, तो विद्या बालन की तरह सिल्क साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहन सकती हैं। विद्या ने बैंगनी रंग की साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप, स्टेटमेंट इयररिंग्ज़ और जूड़े को स्टाइल किया है। वहीं, आप पारंपरिक लुक चाहती हैं, तो माधुरी दीक्षित से प्रेरणा ले सकती हैं। माधुरी ने सी-ग्रीन और नारंगी रंग के बॉर्डर वाली साड़ी के साथ खूबसूरत पारंपरिक महाराष्ट्रियन जूलरी को स्टाइल किया है। अगर आप सिम्पल लुक की तलाश में हैं, तो जाह्नवी का लुक आपके लिए पर्फेक्ट है। जाह्नवी ने एक फोटोशूट के लिए सिम्पल सी लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जो किसी भी ओकेज़न के लिए बेस्ट है। करीना कपूर ने अपने भाई की शादी में कुछ साल पहले पीले रंग की साड़ी पहनी थी। पीला रंग भी आजल काफी फैशन में है। अगर आप लाल रंग से कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो इस मौके पर पीला रंग भी काफी अच्छा लगेगा। सोलह श्रृंगार हरतालिका तीज श्रावण मास यानि सावन के महीने का प्रमुख त्योहार है। पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव और पार्वती जी का इस दिन पहली बार मिलन हुआ था। इस दिन सोलह श्रृंगार करने की ख़ास परंपरा है। जिसमें पुष्प का श्रृंगार, माथे पर बिंदी या टिका, मांग में सिंदूर, गले में मंगल सूत्र, कानों में कुंडल, माथे पर स्वर्ण टिका, कंगन या चूडियां, बाजूबंद, कमरबंद, पायल, बिछिया, नथनी, अंगूठी, मेहंदी, काजल, मुख सौंदर्य शामिल है।
Comments