अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी प्रतिक्रिया, पूर्व इंग्लिश कप्तान को लगी मिर्ची

Khoji NCR
2021-09-07 08:32:41

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए मैच में जीत हासिल की। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बनाई। 157 की

बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शानदार ट्वीट किया। उनका ट्वीट ऐसा था जिसको देखने के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वान को मिर्ची लगी और उन्होंने तुरंत ही प्रतिक्रिया दी। भारत ने ओवल टेस्ट मैच में बहुत ही दमदार तरीके से इंग्लैंड पर जीत हासिल की। टास हारने के बाद भारतीय टीम पहली पारी में 191 रन ही बना पाई थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन का स्कोर खड़ा करते हुए भारत पर 99 रन की अच्छी बढ़त हासिल की। टीम इंडिया ने पिछड़ने के बाद ना सिर्फ वापसी की बल्कि 466 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड के सामने 368 रन का विशाल लक्ष्य रखा। मैच के आखिरी दिन पूरी इंग्लैंड की टीम टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के आगे 210 रन ही बना पाई। 157 रन के बड़ें अंतर से भारत ने जीत हासिल की। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद बीसीसीआइ अध्यक्ष और पूर्व कप्तान गांगुली ने ट्वीट करते हुए ना सिर्फ टीम की तारीफ की बल्कि भारतीय क्रिकेट को दुनिया में सबसे आगे बताया। गांगुली ने लिखा, बहुत ही शानदार प्रदर्शन। आपका हो हुनर होता वही अंतर पैदा करता है लेकिन सबसे बड़ा अंतर पैदा करता है आपके अंदर दबाव को झेलने की ताकत। भारतीय क्रिकेट दुनिया के बाकी सभी से बहुत ही ज्यादा आगे है। गांगुली के इस ट्वीट से पूर्व इंग्लिश कप्तान वान को मिर्ची लगी और उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए लिखा, टेस्ट क्रिकेट में होगी आगे, वाइट बाल क्रिकेट में नहीं (वनडे और टी20 क्रिकेट)।

Comments


Upcoming News