खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह आसिफ लिंचिंग केस : थाना रोजका मेव, ज़िला नूह (मेवात ) हरियाणा केस क्राइम नंबर 72 सन 2021 घटना दिनांक 17.5. 2021 अंतर्गत धारा आज अतिरिक्त ज़िला जज प्रशांत राणा की अदालत में अभि
ुक्त ललित पुत्र रोहताश की ज़मानत याचिका पर सुनवाई हुई. जिसे माननीय अदालत ने ख़ारिज कर दिया. ललित की आपराधिक भूमिका के बारे में घायल राशिद , और 2 चश्मदीद गवाहों ईसा और गवाह फजरु ने अपने अपने बयानों में बताया था.इसके अलावा दौरान विवेचना पुलिस ने ललित के खुलासे पर, हत्या में प्रयुक्त 34 इंच लम्बा डंडा भी बरामद किया था. आज अदालत में ज़मानत प्रार्थना पत्र का विरोध वरिष्ठ अधिवक्तागण जनाब नूरुद्दीन नूर और ताहिर रूपाडिया ने किया. इसके पूर्व दौरान तफ्तीश ही सेक्शन 169 CRPC के तहत पुलिस ने FIR के नामज़द अभियुक्त महिंद्र, अनूप , राजू और संदीप को डिस्चार्ज कर दिया था. इसके विरुद्ध ज़िला जज की अदालत में रिवीजन लंबित है. मामले में 11 आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल हो चुका है. इनमें केवल 3 ही ऐसे हैं जिनको FIR में नामज़द किया गया था. शेष के विरुद्ध जांच लंबित है.
Comments