डोरीलाल गोला, होडल उपमंडल हथीन का एक ऐसा भी गांव है जहां जाने के लिए आपको कई-कई फुट गहरे गंदे पानी में से होकर गुजरना पडेगा। गांव की पोखर ओवरफ्लो होने के कारण पोखर का गंदा पानी गांव के मुख्य रास
तों व घरों में प्रवेश कर जाता है और ग्रामीण महिला-पुरूष व स्कूली बच्चों को उसी गंदे पानी में से होकर निकलना पडता है। गांव की इस जटिल समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार एसडीएम व पंचायत अधिकारी के समक्ष गुहार लगाई है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। गांव में व्याप्त इस जलभराव की समस्या को देख कई ग्रामीणों ने परिवार सहित गांव में से पलायन करने का मन बना लिया है। इस ओर अनदेखी के चलते ग्रामीणों के प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। उपमंडल हथीन के गांव खेडली जीता में ढाई सौ परिवार है जिनकी आबादी लगभग दो हजार है। इस गांव की पंचायत में पानी की एक जोहड है जो कि ओवरफ्लो होने के कारण उसका गंदा पानी गांव के मुख्य मार्गों व मकानों में प्रवेश कर जाता है। पिछले कई दिनों से गांव में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग पर जोहड का कई-कई फुट गंदा पानी भरा हुआ है जो कि ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है। ग्रामीण महिला, पुरूष व स्कूली बच्चों को इस गंदे पानी में से होकर निकलना पड रहा है। ग्रामीण पूर्व सरपंच गोपाल, रणबीर ठेकेदार, पूर्व सरपंच लक्खीराम, इंद्रराज, वीरेंद्र ङ्क्षसह, रोहताश, राजबीर, यादराम, यादराम, रमेश के अलावा अन्य का कहना है कि पैदल निकलने वाले राहगिरों को गांव के मुख्य रास्ते पर भरे जोहड के गंदे पानी में से होकर निकलना पडता है। उन्होंने कहा कि मुख्य रास्ते पर पानी के कारण गहरे-गहरे गड्ढे हो गए है जिनमें आए दिन ग्रामीण महिलाएं व दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि रास्तों में भरे इस गंदे पानी के कारण गांव में हमेश खतरनाक बीमारी फैलने का भय सताता रहता है। उन्होंने कहा कि जब गंाव के सरपंच से इसकी शिकायत करते हैं तो वह यही कहकर टाल देते हैं कि प्रशासनिक अधिकारी सुनते ही नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रशासनिक व पंचायत के अधिकारियों के पास भी इस पानी निकासी के लिए गुहार लगाई गई है, लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले ही इस गांव में कम घर है और इस जलभराव की समस्या को देख कई ग्रामीणों ने तो गांव में से पलायन करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो गांव तो होगा, लेकिन उसमें परिवार एक भी नहीं बचेगा। इस मामले में पंचायत अधिकारी रेणुलता का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में अभी आया है, उन्होंने कहा कि वह तुरन्त प्रभाव से ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाने का काम करेंगी।
Comments