गौरव ने जीत वेटलिफ्टिंग में सिल्वर पदक गांव उजीना में हुआ जोरदार स्वागत।

Khoji NCR
2021-09-06 09:35:07

वेटलिफ्टिंग चेम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर गौरव उजीना ने किया जिले का नाम रोशन। -अगर ग्रामवासियों का सपोर्ट व आशीर्वाद रहा तो एक दिन इंटरनेशनल लेवल पर भी खेलकर देश के लिए स्वर्ण पदक लेकर

ना है। ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। बाला जी फिटनेश क्लब पलवल में राज्य स्तर पर आयोजित वेटलिफ्टिंग चेम्पियनशिप में गौरव उजीना ने 58 केजी व 90 केजी बेच प्रेस में सिल्वर मेडल जीतने पर ग्राम उजीना में गौरव का भव्य स्वागत किया गया। नूंह जिले में प्रतिभाओ की कमी नही है। सुविधाओं की कमी होने के बावजूद मेवात के युवक खेलो में राज्य स्तर पर पदक जीतकर ला रहे है। मगर जिला प्रशासन की ओर से कोई अधिकारीगण उनका हौसला अफजाई करने तक नही पहुचता। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव ने पहले भी कई पदक हासिल कर चुका है। राहुल तंवर छपेड़ा के शिष्य रहे गौरव ने कहा की अगर ग्रामवासियों व गुरुजनों का आशीर्वाद रहा तो में इंटरनेशनल लेवल पर पदक लाकर देश का नाम रौशन करूंगा। गौरव के बड़े भाई प्रेमवीर उर्फ हप्पू ने बताया कि गौरव को चेम्पियन बनने का पहले से ही शौक था और हमे बहुत खुशी है कि अब गौरव ने मेहनत कर के अपना गांव का ही नही पूरे मेवात का सपना साकार किया है। इस अवसर पर कुमेदान चौहान, सुरेश कुमार,सुन्दर सिंह, रामसरन उर्फ प्रधान, प्रवीण, ग्रामवासी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News