खोजी/नीलम कौर पिंजौर। इनरव्हील कालका हिल्स ने जे बी स्मार्ट किड्स स्कूल में अध्यापक दिवस बहुत धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों को सम्मानित किया गया। क्लब के सभी सदस्यों ने अध्
ापकों के साथ मिलकर संगीत, डांस एवम मनोरंजक गेम्स का आनंद लिया। इस अवसर पर समाजसेवी पवन कुमारी व मेडिको एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर अरुणा गोयल भी उपस्थित रहे। डॉक्टर अरुणा गोयल एवं पवन कुमारी को शाल देकर सम्मानित किया गया। पवन कुमारी ने अपने संबोधन में अध्यापकों के समाज में योगदान का वर्णन किया तथा उनको इसके लिए धन्यवाद किया। डॉक्टर अरुणा गोयल ने मानसिक तनाव को दूर करने, अपने व इस महामारी के समय मे अपने व अपने परिवार को कैसे स्वस्थ रखें इस बारे मे बताया। क्लब प्रधान सोनिया गुप्ता ने अध्यापकों के समाज के प्रति उनकी सेवाओं के लिये धन्यवाद किया ओर कहा कि इस महामारी के समय में हम टीचर्स की जिमेवारी ओर भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि वो खुद भी एक टीचर है और समझ सकती है कि टीचर्स की इस महामारी के कठिन दौर मे आप सब ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने क्लब सदस्य जीवन ज्योति जो कि स्कूल की प्रिंसिपल भी है उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्लब सचिव भारती थापर (रेखा), क्लब सदस्य मोनिका खोसला, गुलशन गांधी, आरती, नितिका सेठी, सुमन, अरुण कांडा, संगीता राणा, जीवन ज्योति, नीलम मदान आदि उपस्थित रहीं।
Comments