-दो अलग-अलग जगह पर गौ तस्करों को किया गिरफ्तार: -मेवात में नही रुक रहा है गौ हत्या ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। सी0एस0 स्टाफ नूंह, सहायक उप-निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में गौ-तस्
री व गौ-हत्या पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। प्रधान सिपाही जोगेन्द्र अपनी टीम के साथ रायपुरी बस अड्डा पर मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गाडी ट्रक नं0 एनएल-01-एन-2434 में रहीश उर्फ बहादुर पुत्र नजीर उर्फ नजीर शाह व हाशम पुत्र सुल्तान निवासियानं गांव हुसैनपुर गौकशी का धंधा करते है। कहीं से गौधन भरकर ला रहे है और गौकशी करने के लिये नूंह से होते हुये राजस्थान लेकर जायेंगे । जिस सूचना पर नाकाबन्दी करके गौ-तस्करों के चंगुल से गाडी ट्रक नं0 एनएल-01-एन-2434 में मुंह-पैर को रस्सियों से बांधकर भरे हुये 27 गौधनों को मुक्त कराने में सफलता हासिल की तथा मौका से एक गौ-तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी ट्रक चालक की पहचान रहीश उर्फ बहादुर पुत्र नजीर उर्फ नजीर शाह निवासी गांव हुसैनपुर के रुप में हुई तथा एक गौ-तस्कर गांव की आबादी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबन्धित धाराओं में थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज करके मौका से बरामद हुये सभी गौधन व गाडी ट्रक उपरोक्त को कब्जे में लिया। बरामद हुये सभी गौधनों को पुलिस ने सुरक्षित गौशाला में भिजवा दिया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी रहीश उर्फ बहादुर उपरोक्त से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी रहीश उर्फ बहादुर उपरोक्त को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया गया। इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में उप्-निरीक्षक कवंरपाल प्रभारी सी0एस0स्टाफ फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव घाटा पुलिया मुम्बई एक्सप्रैस हाईवे फिरोजपुर झिरका से 2 गौ-तस्करो को गाड़ी पिक-अप से साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किये गये गौ-तस्करो की पहचान सर्फूद्दीन पुत्र लीला व जमशेद पुत्र अलाउद्दीन निवासियान जलालपुर हथीन जिला पलवल के रुप में हुई। तलाशी के दौरान गाड़ी पिक-अप से कुल 6 गौधन बरामद हुये। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबन्धित धाराओं में थाना फिरोजपुर झिरका में मुकदमा दर्ज करके मौका से बरामद हुये सभी गौधन व गाडी पिक-अप उपरोक्त को कब्जे में लिया। बरामद हुये सभी गौधनों को पुलिस ने सुरक्षित गौशाला में भिजवा दिया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी सर्फूद्दीन पुत्र लीला व जमशेद पुत्र अलाउद्दीन उपरोक्त से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी सर्फूद्दीन पुत्र लीला व जमशेद पुत्र अलाउद्दीन उपरोक्त को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया गया।
Comments