चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।- आगामी रामलीला मंचन को लेकर रविवार रात्रि 8:00 बजे रामलीला कमेटी के सदस्यों की मीटिंग बुलाई गई। जिसमें पूर्व महानिदेशक सुभाष सर्राफ गोयल की अध्यक्षता में आगामी राम
ीला मंचन से पूर्व रामलीला कमेटी की कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया। जिसमें कमेटी के लोगों की सर्वसम्मति के साथ राजकुमार चुटानी को रामलीला का प्रधान व उप प्रधान विपिन गर्ग चुने गए। उसके साथ ही अशोक शर्मा को निर्देशक तथा संदीप अग्रवाल को उप निर्देशक चुना गया। वही अपने संबोधन में राजकुमार चुटानी ने बताया कि इस मीटिंग का उद्देश्य आगामी रामलीला के लिए किया गया है पिछले वर्ष कोरोना काल की वजह से रामलीला का मंचन नहीं किया गया था। इस वर्ष लोगों ने भगवान राम की लीलाओं का मंचन कराने के लिए आग्रह किया है।जिसमें जिला प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश पर भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन किया जाएगा और लोगों को इन लीलाओं के माध्यम से धार्मिक चरित्र का वर्णन दिखााया जाएगा तथा कोरोना के नियमों को भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। इसी कड़ी में रामलीला के निर्देशक द्वारा सभी पात्रों का चयन करके आगामी रामलीला मंचन के लिए कलाकारों को रिहर्सल भी दी जाएगी। इस मौके पर रामलीला कमेटी के संरक्षक पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, संयोजक सुभाष सर्राफ गोयल, वेद हंस, महासचिव महेश गर्ग, कोषाध्यक्ष रतन लाल गोयल, सह कोषाध्यक्ष ललित गोयल, भंडारी बाबा घनश्याम दास सेन, पुजारी भूषण गोयल, श्रृंगार डायरेक्टर मा० शेखर सैनी, विकास गोयल, सचिन मंगला, राजू सोनी,प्रदीप सैनी,रविंद्र सैनी, कुलदीप सेन, नरेश जैन, पवन गर्ग, शिवा सोनी, उज्जवल गोयल, दीपू गोयल,अंशुल गोयल, मनोज, रॉकी, सचिन सैनी, बलराम सहित काफी संख्या में कार्यकारिणी व कलाकार उपस्थित रहे।
Comments