खोजी/नीलम कौर पिंजौर। महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक हेमा शर्मा ने सर्कल कालका सामुदायिक केन्द्र बिटना रोड पिंजौर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पांच दिवसीय प्री स्कूल प्रशिक्षण शिविर
का दौरा किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ट, सर्कल सुपरवाईजर वीना तथा सुपरवाईजर रेखा, प्रथम से राजिन्द्र व सर्कल की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित थी। इस अवसर पर हेमा शर्मा ने प्रशिक्षण पूर्व सब से जानकारी ली कि कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण के दौरान क्या सीखा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाएं तथा गांवों में इन गतिविधियों को अमल में लाएं ताकि बच्चों का सर्वार्गीण विकास हो। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक हेमा शर्मा ने पोषण माह में प्रतिदिन की जानी वाली गतिविधियों की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस माह के दौरान की जाने वाली साप्ताहिक गतिविधियों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। इस मौके पर हेमा शर्मा ने पौधारोपण भी किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने निदेशक हेमा शर्मा को पोषण माह के बारे में जानकारी दी तथा एक पौधा भी भेंट किया। कार्यकर्ताओं ने निदेशक महोदया को बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने जाना कि कैसे बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना है और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना है।
Comments