माथुर हथीन : हथीन विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण डागर ने अपने पैतृक गांव मिंडकोला से हरियाणा रोडवेज की एक बस जो सुबह मिंडकोला से सोहना व वाया इंद्री, व वापिस मिंडकोला, हथीन, गहलब कौंडल, मा
पुर वाया बहीन होडल के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त बस सुबह 6:30 बजे मिंडकोला से सोहना व वापिस होडल के लिए रोजाना चलेगी तथा पलवल से नूहं वाया मिंडकोला एक अतिरिक्त बस का संचालन भी विधायक हथीन द्वारा किया गया । इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि हरियाणा रोडवेज पूरे भारतवर्ष में आवागमन का सबसे अच्छा साधन है। जो हरियाणा प्रदेश के साथ साथ प्रदेश से लगते हुए राज्यों उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में भी निरंतर सेवाएं दे रही है। इन दोनों बसों के संचालन से पलवल से नूहं, हथीन व आस पास के गांवों के आमजन व कर्मचारियों को सोहना, गुरुग्राम व अन्य जिलों में जाने आने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि हथीन क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं का कोई अभाव नहीं होने दिया जाएगा। प्रत्येक गांव के लिए परिवहन की कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने की हमारी सरकार की कोशिश रहेगी। इस अवसर पर जीएम रोडवेज पलवल एनके गर्ग, डीआई रोडवेज पलवल डिपो मांगेराम चालक, पूर्व सरपंच वीर सिंह ग्राम मिंडकोला, सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह, प्रताप सरपंच मंडोरी, नरेंद्र सरपंच गांव बिचपुरी, करतार डागर, मुकेश डागर एडवोकेट, नेपाल डागर, नरेश डागर, महेंद्र महाशय जी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments