आरोपी पर पहले से ही था, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहजाद पुत्र छोटेलाल निवासी रावली उम्र 65 वर्ष जिसका सर्व हरियाणा गुड़गांव ग्रामीण ब
ैंक रावली में खाताधारक है। जिसमें लगभग 400000 रुपए की लगभग राशि बैंक में जमा थी। जसमें बुढ़ापा पेंशन,कृषि किसान योजना पेंशन सरकारी योजना द्वारा आती थी। शहजाद हर महीने नसीम पुत्र सरदार खां निवासी रावली ने ई मित्र का सेंटर खोला हुआ था। शहजाद हर महीने आधार कार्ड द्वारा अपनी बुढ़ापा पेंशन निकलवाने के लिए उस सेंटर पर जाता था। लेकिन सेंटर चालक पेंशन के अलावा अधिक रूपए निकाल लेता था। उसने छत्तीस बारी में तीन लाख अट्ठाईस हज़ार रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए। जिस पर एक महीने पहले थाना फिरोजपुर झिरका में मामला दर्ज हुआ था। वही एसआई बिलास राम ने बताया कि नसीम पुत्र सरदार खां निवासी रावली को गिरफ्तार किया गया और उससे तीन लाख अट्ठाईस हज़ार रुपये की बरामद कर बुजुर्ग शहजाद पुत्र छोटेलाल निवासी रावली को सौंप दिए गए हैं। वही नसीम पुत्र सरदार खां को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत भोंडसी जेल भेज दिया गया।
Comments