तावडू, 4 सितंबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव शिकारपुर के समीप 1 तेजरफतार बाइक सवार ने दूसरी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इस सडक दुर्घटना में बाइक चालक व उसके लडके का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो ग
ा। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गांव डिढारा निवासी तारा चंद ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका लडक़ा दिनेश कुमार जो उसके पडौसी महावीर के लडक़े राकेश का दोस्त है गत 27 अगस्त को वह अपने दोस्त की बाइक को लेकर तावडू जाने के लिए डिढारा मोड पर खडा था। उसी समय उसके लडके का दोस्त राकेश वहां मिला और कहने लगा कि चाचा उसे अपने दोस्त से गांव पढैनी में मिल कर आना है, वह उसे वहां छोड दे। जिस पर वह गांव पढैनी चले गए, जहां उसका दोस्त घर नहीं था, तो वह उसके साथ ही वापिस आने लगा। जब वह सायं सवा 6 बजे के लगभग गांव शिकारपुर के समीप चौधरी होटल के पास पहुचे तो सामने से 1 बाइक जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे गलत दिशा में अपनी मोटरसाइकिल तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह कच्चे में जा गिरा और राकेश को गम्भीर चोट आई। उसने राकेश के परिवार वालों को सूचना दी और भिवाडी अस्पताल में दाखिल करया। जहां डाक्टरों ने गम्भीर चोट होने के कारण उसे दिल्ली रैफर कर दिया, जहां उसका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने ताराचंद की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments