पेयजल में हो रही है दूषित और बदबूदार पानी की सप्लाई कई-कई दिनों में आ रहा है शहर मे पेयजल जनस्वास्थय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकदार बने हुए हैं मूकदर्शक हथीन/माथुर : हथीन शहर के वार्ड नम
्बर 6 में पिछले काफी समय से लोग सीवर लाईन के गंदे और बदबूदार पानी में से निकलने को मजबूर हैं। हालात यह बने हुए हैं कि सम्बंधित विभाग है कि इस संदर्भ में हाथ पर हाथ रखे हुए बैठा है। यह अकेले वार्ड नम्बर 6 की ही समस्या नहीं बल्कि शहर के 13 वार्डों में से अधिकांश वार्डों की यहीं समस्या है। अनेक वार्डों की गलियों में तो सीवर लाईन का पानी इतना भर चुका है कि वहां से निकलना भी दूभर हो रहा है। न तो जनस्वास्थय विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इस तरफ ध्यान दे रहे हैं और न ही ठेकेदार। पालिका के चेयरमैन सुमित राजपूत स्वंय अपने निजी खर्चे से पालिका के कर्मचारियों के द्वारा मैनहोलों की सफाई कराने को मजबूर हैं। पालिका सफाई कर्मचारी भी अपनी जान जोखिम में डालकर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सीवर के मैनहोल के अंदर उतरकर सफाई कर रहे हैं। इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिस जनस्वास्थय विभाग की हथीन नगरपालिका के चेयरमैन सुमित राजपूत हमेशा पक्ष लेते रहे हैं अब वही चेयरमैन उनकी जनस्वास्थय विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान हो चुके हैं। स्थिति यह बनी हुई है कि अब स्वंय नगरपालिका के चेयरमैन सुमित राजपूत ने भी जनस्वास्थय विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से हथीन विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक प्रवीण डागर से भी इस संदर्भ में हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। वहीं साथ ही साथ ठेकेदार की भी पैमेंट रोकने की भी मांग की है। आश्चर्य की बात तो यह है कि जनस्वास्थय विभाग पिछले कई सालों से लापरवाही बरते हुए है, काफी समय से वाटर सप्लाई में नाली अथवा सीवर का गंदा पानी मिलकर आ रहा है, जिसका आज तक समाधान नहीं किया गया। इसके अलावा सीवर लाईन का भी यही हाल है। इसके बावजूद भी इस विभाग के एक अधिकारी को उपमंडल स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम लक्ष्मीनारायण के हाथों प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किस उपलब्धि में किया गया, यह तो उपमंडल प्रशासन ही जानें परन्तु इतना अवश्य है कि उक्त विभाग के कर्मचारी और अधिकारी एसडीएम स्तर तक के अधिकारियों के आदेशों की कोई पालना नहीं करते। जब हथीन में वकील अहमद एसडीएम थे तो उन्होंने जनस्वास्थय विभाग के एसडीओ बलकार सिंह के साथ शहर की बिगडी हुई सीवर व्यवस्था का स्वंय निरीक्षण किया और उन्हें व्यवस्था सुधारने के आदेश दिए, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी। जिससे यह सिद्ध होता है कि जनस्वास्थय विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदार के सामने उच्च अधिकारियों के आदेश कोई मायने नहीं रखते। अब देखते हैं कि विधायक प्रवीण डागर इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं। क्या कहते हैं बीजेपी विधायक प्रवीण डागर संवाददाता ने जब विधायक प्रवीण डागर से सम्पर्क साधकर यह मामला उनके संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बताया कि वे इस संदर्भ में सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर शीघ्र ही हथीन शहर की सीवर और पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कराया जाएगा।
Comments