हथीन/माथुर : हथीन थाना अंर्तगत गांव पचानका निवासी अमजद की शिकायत पर पुलिस ने एक बुलेरो के अज्ञात चालक के खिलाफ सडक दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अमजद ने बताया कि मेरी अम्मी की त
ीयत खराब थी, जिसे देखने के लिए मेरे जीजा की बहनें साहिदा और साईरा आईं थी। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को उक्त दोनों हथीन जाने के लिए गांव के बस अडडा पर सवारी के इंतजार में साइड में खडी हुईं थी कि अचानक उटावड की तरफ से एक तेज रफ्तार बुलेरो गाडी आई और साइड में खडी उक्त दोनों लडकियों को टक्कर मारकर फरार हो गई। टक्कर लगने से साहिदा के दोनों पैरों में फ्रैक्चर आ गया तथा सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं, वहीं साईरा के सिर में भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए हथीन के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया गया। उन्होंने दोनों घायलों को नल्लहड के मैडीकल कॉलेज में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ 279, 337 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शनिवार की सुबह पुलिस ने क्राइम सीट के माध्यम से इस संदर्भ में जानकारी दी है। वहीं इस मामले के जांच अधिकारी हैडकांस्टैबल मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर बुलेरो के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
Comments