कोरोना से बचाव में वैक्सीन कारगर, नागरिक आगे आकर करवाएं टीकाकरण : डी सी कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-09-04 11:56:30

नूंह, 4 सितंबर : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र सुरक्षा कवच है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने में वैक्सीन बेहद कारगर है। उन्हो

ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद गंभीर बीमारी और मृत्यु होने का खतरा काफी कम हो जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन शरीर में एंटी बॉडीज बनती है तथा मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को वैक्सीन जरूर लेनी चाहिए। स्वयं भी वैक्सीन लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। पूर्ण टीकाकरण करवाएं। जिस भी लाभार्थी ने पहली डोज ले ली है, तो वह दूसरी डोज अवश्य लें। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की पहली या फिर दोनों डोज लगवा चुके नागरिक कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की ओर से जिला में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन लक्ष्य के साथ टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है। नागरिक इन टीकाकरण केंद्रों या कैंपों में जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क, हाथ धोने आदि सावधानियों की दृढता से पालना करें और नियमित रूप से इन उपायों का अपनी दिनचर्या में शामिल करें।डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कोई सामाजिक संस्था या संस्थान टीकाकरण के कैम्प लगवाना चाहते है तो कैम्प भी लगा दिए जाएंगे

Comments


Upcoming News