पोषण अभियान एक जन आंदोलन, इसकी गूंज जन-जन पहुंचाएं विभाग :अतिरिक्त उपायुक्त

Khoji NCR
2021-09-04 11:55:10

नूंह , 4 सितंबर : महिला एवं बाल विकास विभाग नूंह द्वारा पौषण माह उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सविता मलिक ने बताया कि जिले में पौषण अभियान की शुरुआत

एक सितंबर को जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा की गई थी। जिला उपायुक्त ने जिले के सभी अधिकारियों को अलग-अलग ड्यूटी इसके लिए सौपी तथा सही पौषण के प्रति जनता को जागरूक करने के आदेश दिए थे। अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका द्वारा पौषण शपथ दिलवाकर इस कार्यक्रम का आगाज किया गया था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में अलग अलग गतिविधियां की जा रही हैं। आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है, जैसे बच्चों का वज़न लिया जा रहा है व लम्बाई मापी जा रही है। आंगनबाड़ी वर्करों व सुपरवाइजरों द्वारा गांव गांव में महिलाओं की मीटिंग करके पौषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आगे आने वाले सप्ताह में अलग अलग विभागों से तालमेल करके इस अभियान को और तेज किया जाएगा। पोषण अभियान एक जन आंदोलन है व इसकी गूंज जन-जन तक पहुंचनी चाहिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पोषण अभियान का मकसद आम लोगों को पोषण अभियान के तहत जागरूक करना है। अतिरिक्त उपायुक्त ने अन्य विभागों से भी अपील की है कि वे भी पोषण अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कोविड-19 के दौरान सभी महिलाओं व बच्चों को विशेष तौर पर अपना ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत जिला व ब्लाक स्तर पर विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं, जिसके तहत एनीमिया जांच, बच्चों की लंबाई व वजन का माप, गोद भराई, रेसिपी कार्यक्रम व अन्य गतिविधियां करवाई जा रही है। अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका ने कहा कि पोषण अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य से इस वर्ष भी सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जन आंदोलन और जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाना है।

Comments


Upcoming News