पिछड़े क्षेत्र मेवात में शिक्षा के विकास एवं सामाजिक कुरीतियों के निदान में अहम भूमिका निभा रहे हैं: शिक्षक कासिम आजाद

Khoji NCR
2021-09-04 11:53:18

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। हरियाणा के पिछड़े जिले मेवात में शिक्षा का अलग जगाने के लिए क्षेत्र के समाजसेवी एवं शिक्षाविद कासिम आजाद ने जमीनी स्तर से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का क

ाम किया। उन्होंने चौपाल गली मोहल्ले में स्कूलों के बच्चों की पार्ट टाइम कक्षाएं लेकर शिक्षा के अलग को इलाके में जगाने का हर संभव प्रयास किया । इसके अलावा उन्होंने सामाजिक सद्भावना और इलाके में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ हमेशा शिक्षाविद कासिम आजाद ने आगे आकर समाज को जगाने का काम किया। लगभग 3 दशक की अपनी सरकारी सेवाओं के दौरान कासिम आजाद ने इलाके के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का हर संभव प्रयास किया। उनके कार्यकाल के दौरान हर स्कूल और कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। जिसके फल स्वरुप उनके उत्कृष्ट कार्य और योगदान को देखते हुए मौलाना अब्दुल कलाम अवार्ड , गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अवार्ड और हाल ही में इंटरनेशनल एजुकेटर अवार्ड के अलावा जिला प्रशासन से भी कई बार सम्मानित से किया जा चुका है । मैंने बचपन में घोर गरीबी और संसाधन संसाधनों के अभाव में शिक्षा ग्रहण कर इस मुकाम को पाया। मेवात में शिक्षा की बदहाली और पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सामाजिक संस्थाओं व जन समुदाय का सहयोग लेकर शिक्षा का अलख जगाने के लिए हर संभव प्रयास किया। आज उन्हें बेहतर महसूस होता है कि आज मेवात के बच्चे पढ़ लिखकर मेवात का नाम और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कासिम आजाद, मुख्य अध्यापक, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भाकड़ोजी। इलाके में शिक्षा के अलग को जगाने के लिए मोहल्ला पाठशाला इत्यादि चलाकर पासआउट छात्र छात्राओं को स्कूल तक पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है । कोरोना काल के दौरान भी मोहल्ला पाठशाला द्वारा गली- गली ,चौक, चौपालों पर मोहल्ला पाठशाला का आयोजन कर छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बेटियों को शिक्षित करने से दो घर रोशन होते हैं जिस मुहिम को लेकर वह कार्य कर रही है। बेटियों को आगे लाने के लिए फिरोजपुर झिरका में वह एनसीसी अधिकारी बनकर बेटियों की एक बटालियन एनसीसी तैयार कर रही है। कुसुम मलिक, प्रवक्ता, राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय फिरोजपुर झिरका ।

Comments


Upcoming News