चरखी दादरी जयवीर फोगाट, किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ देश व्यापी चल रहे आंदोलन में लाखों की संख्या में किसान दिल्ली धरने पर बैठे है और शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में आज पूर
देश में किसानों ने फैसला लिया था कि देशभर के टोल प्लाजा पर किसान धरना देंगे तथा चार घंटे के लिए टोल फ्री करवाएंगे। इसी तर्ज पर शनिवार को कितलाना टोल प्लाजा पर सांगवान खाप सचिव नरसिंह डीपीई की अध्यक्षता में सैकड़ों किसानों ने धरना दिया तथा चार घंटे के लिए टोल फ्री करवाया तथा सभी किसानों ने संकल्प लिया कि जब तक केन्द्र सरकार इन तीनों काले कानूनों को वापिस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और जिला दादरी के हर गांव से ट्रेक्टर-ट्रालियों के माध्यम से किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे। इस दौरान सांगवान खाप, फौगाट खाप, किसान सभा, किसान यूनियन, सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी धरने में अपने-अपने विचार रखते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इत्यादि नेताओं ने अपने-अपने विचार रखें।
Comments