चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।-मेवात, 4 सितंबर। केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों काले कृषि कानूनों के विरूद्व आंदोलन पर बैठे किसानों की आवाज को और अधिक बल देने के लिए आम आदमी पार्टी पूरे हरियाण
प्रदेश में किसान, मजदूर, खेत बचाओ यात्रा का आयोजन करने जा रही है। इसकी जानकारी प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से आम आदमी पार्टी की जिला ईकाई मेवात ने दी।मेवात जिला अध्यक्ष जफरूदीन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यात्रा की शुरुआत 5 सितंबर से जाट शि़क्षण संस्थान में स्थित चौधरी छोटू राम जी के स्मारक पर अपनी श्रद्वाजंलि अर्पित करने के उपरांत रोहतक से सुबह 9 बजे से शुरू होकर, गांधी आश्रम पलवल में 13 सितंबर को समाप्त होगी। हरियाणा के सभी विधानसभाओं व जिलों सेे होती हुई लगातार आठ दिनों में करीबन 4 हजार किलोमीटर के रास्ते से गुजरेगी। किसान, खेत व मजदूर बचाओ यात्रा का नेत्तृव हरियाणा के आप सहप्रभारी एंव राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता करेंगे। उनके साथ कई सांसद, विधायक एवं जिला पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। अनेक सामाजिक संगठन जैसे की छोटू राम विचार मंच, किसान चैंबर आफ कामर्स, मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन, युवा शक्ति बदलाव की ओर संगठन, दीनबंधू चौधरी छोटूराम विचार समिति, एसवाइएल हिमाचल मार्ग समिति आदि अनेक अन्य सामाजिक संगठन भी यात्रा में शामिल रहेंगे।लगभग 9 महीने से चल रहे किसान आंदोलन में 600 से ज्यादा लोग अब तक अपनी शहादत दे चुके है लेकिन इस गूंगी बेहरी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है और आने वाले समय में जनता भाजपा ठगबंधन जेजेपी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। इतना ही नहीं देश में पहली बार ऐसा सुना है कि सत्तासीन सरकार के चुने हुए नुमाइंदे जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है।मेवात जिला अध्यक्ष जफरूदीन ने बताया कि सरकार एक तरफ तो किसानों से बात करने की बात कहती है और कहती है कि केवल एक कॉल दूर वहीं दूसरी ओर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहें किसानों पर भाजपा की हरियाणा सरकार पुलिस से लाठीचार्ज करने को कहती है और तो और उनपर फर्जी मुकदमें दर्ज कराती है और तुगलकी फरमान जारी करने वाले अपने चेहतों को प्रमोशन देने का काम करना किसानों के साथ घोर अन्याय है। यही नहीं किसानों पर किए जा रहे अत्याचारों को भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर उचित ठहराने से पीेछे नहीं हटते। आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार से मांग करते हैं कि शहादत दे चुके किसानों को शहीद का दर्जा दे, उनकी विधवाओं को पेंशन, परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी की मांग करती है।किसान का खेत बचेगा तो मजदूर का पेट भरेगा।जिला मेवात ईकाई का कहना है कि अगर किसान बचेगा तभी मजदूर का पेट भरेगा। प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि यात्रा के दौरान 4 हजार से अधिक मोटर साइकिल 2 हजार कार ट्रेक्टर व जीपों में सवार लगभग 50 हजार से अधिक लोग सम्मिलित होंगे। जिनका मुख्य उदेश्य स्थानीय लोगों को इस काले कानून के प्रति जागरूक करना है।नया कानून लाकर किया, किसानों की जमीन छिनने का काम।उन्होंने बताया कि हाल ही में खटटर सरकार किसानों की जमीन छिनने के लिए नये आदेश लेकर आई है। इस नये आदेश में हरियाणा की बीजेपी सरकार ने सामलात देह, सामलात ठोला, सामलात पाना की जमीन सरकार के नाम चढ़ाने का आर्डर दिया है। पहले सामूहिक रूप से गांव के लोग सामलात जमीन के मालिक होते थे अब उनसे यह जमीन छीन ली व बिना एक रूपये दिए हुए। अब खटटर साहब की हरियाणा सरकार इसकी मालिक होगी। फिरोजपुर झिरका विधानसभा अध्यक्ष मौहम्मद इम्तियाज और पुन्हाना विधानसभा अध्यक्ष ताहिर अल्वी ने कहा कि मेवात में होने वाली किसान बचाओ, खेत बचाओ और मजदूर बचाओ यात्रा को लेकर कहा कि यह यह यात्रा हिन्दुस्तान के इतिहास में लिखी जाने वाली यात्रा होगी और मेवात में कई जगहों पर राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता का जोरदार स्वागत किया जाएगा। मेवात में आम आदमी पार्टी का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।अंबानी, अडानी को जमीन देने के लिए 75 प्रतिशत किसानों की सहमति समाप्त की।24 अगस्त 2021 को विधानसभा में कानून पास कर पूर्व में प्राइवेट प्रोजेक्ट के लिए जमीन एक्वायर करने के लिए 75 पर्सेंट किसानों के सहमति होती थी वो भी अब खत्म कर दी। दूसरा अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार किसान की जमीन एक्वायर करेंगे तो उसे अडानी-अंबानी के नाम अलॉट करेंगे। किसान देखता रह जाएगा। इसस साफ हो गया है कि खटटर की इस सरकार ने किसानों की जमीन खोसने का काम शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ऐसा कभी नहीं होने देगी। अगर देश का किसान बचेगा तभी देश बचेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जफरूदीन गूमल, यूथ जिला अध्यक्ष रहीश इंजिनियर पाटखोरी, जिला संगठन मंत्री समय सिंह, जिला कोषाध्यक्ष जहीर खांन, विधानसभा फिरोजपुर झिरका अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज महूं, पुन्हाना विधानसभा अध्यक्ष ताहिर अल्वी, विधानसभा पुन्हाना संगठन मंत्री समीर तुसैनी, नियामत मूंढैता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शकील अहमद ब्लाक उपाध्यक्ष फिरोजपुर झिरका, जावेद खांन उपाध्यक्ष फिरोजपुर झिरका, मुरसलीम, अकरम, वसीम, अमन, अनिल कुमार, जलसिंह व काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments