खोजी /राकेश वर्मा पिनगवां। पिनगवां खण्ड के गांव ख़्वाजली कलां में राह ए ख़िदमत फाउंडेशन के द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करबे का अभियान के तहत केम्प लगाकर जगरूख किया गया
।केम्प के दौरान राह ए ख़िदमत फाउंडेशन के सदस्य मुबारिक अटेरना ने बताया कि हमारा फाउंडेशन की पहली कार्यशैली मेवात में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है और उन्होंने बताया की मेवात का शिक्षा स्तर तभी उठेगा जब घर की महिला शिक्षा के प्रति जागरूक होगी ।उन्होंने ख़्वाजली कलां की महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा की जब तक हम अपने बच्चों को तालीम नही देगे तब तक मेवात उन्नति नही कर सकता। उन्होंने कहा की आज के समय मे एक रोटी कम खाओ मगर बच्चो को जरूर पढ़ाओ । इस मौके पर हाजी सिरदार, मौलाना साबिर मजाहिरी, आरिश कोटला अकबर ख़्वाजली कलां, सोकत ख़्वाजलिका,मरदान फि0 नमक,सकील फि0 नमक,मुबस्सर सलाहेड़ी, मुबारिक अटेरना सामिल रहे।
Comments