नूह में नेशनल लोक अदालत मे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से हुआ समाधान

Khoji NCR
2020-12-12 11:54:51

सोनू वर्मा नूंह। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी नूह के चेयरपर्सन संदीप गर्ग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह की सीजेएम नीरु कम्बोज अध्यक्षा जिला नूह में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का

योजन फिजिकल व ऑनलाइन दोनों माध्य्मों से किया गया। जिसमे नूह चार बैच लगाई गई और एक बैच झिरका फिरोजपुर में लगाई गई। जिसमे 728 केस रखे गय जिसमे से 575 केस की रिकवरी की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मुआवजा केस से संबंधित, मजदूरी विवाद, दीवानी मामले जैसे बैंक ऋण, राजस्व, नौकरी से संबंधित मामले, बच्चो व पत्नी के लिए भरण पोषण से संबंधित लंबित विवाद, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण मुआवजा राशि से सन्बधित, बाढ़ पीडि़त, बिजली पानी बिल से संबंधित, चैक बाउंस मामले व राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों मास्क चालान और ट्रैफिक चालान जैसे सभी प्रकार के केसों का आपसी भाईचारे से विवादों का निपटान कोरोना महामारी के दौरान चालान केसों का निपटारा ऑनलाइन मोड पर किया गया। बाकी सभी केस फिजिकल मोड और ऑनलाइन मोड पर प्रार्थी की अपनी सहमति से होंगे। नीरू कम्बोज ने बताया कि नेशनल लोक अदालत मे आपसी समझौता राजीनामा का निराकरण करने से पक्षकारों के समय एवं धन की बचत होती है एवं कोर्ट फीस की वापसी भी हो जाती है। नेशनल लोक अदालतो के संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments


Upcoming News