इंग्लैंड के टी20 विश्व कप टीम चयन से पहले मुश्किल, बेन स्टोक्स को लेकर कुछ भी साफ नहीं

Khoji NCR
2021-09-04 08:48:16

नई दिल्ली, । इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अगले महीने होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले बड़ा झटका लग सकता है। क्रिकेट को छोड़कर अनिश्चितकाल का ब्रेक लेने वाले आलराउंडर बेन स्टोक्स इस टूर्नामेट

से भी बाहर रह सकते है। उनके एक करीबी ने इस बात की जानकारी दी है कि वह फिलहाल किसीभी तरह की क्रिकेट मैच के बारे में नहीं सोच रहे हैं। 10 सितंबर तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करना है और स्टोक्स के खेलने पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेजबानी में अगले महीने यूएई में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट के लिए टीम चयन का आखिरी तारीख आइसीसी ने 10 सितंबर निर्धारित की है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों के चयन किए जाने की जानकारी है। डेली मेल की खबर के मुताबिक स्टोक्स के करीबी ने बताया कि फिलहाल वह क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहे हैं। 10 सितंबर तक चुनी जानी है टीम अगले शुक्रवार तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता एश्ले जाइल्स 15 सदस्यीय टीम की घोषाणा। टीम के साथ तीन रिजर्व खिलाड़ी को रखा जा सकता है। उम्मीद है कि 6 सितंबर को ओवल टेस्ट खत्म होने के बाद ही टीम चयन होगा। टीम चयन के बाद भी इसमें बदलाव की गुंजाइश होगी। आइसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से 7 दिन पहले यानी 10 अक्टूबर तक टीमों में आवश्कता पड़ने पर बदलाव की अनुमति दी है। अनिश्चितकाल की ब्रेक पर स्टोक्स 30 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट से अनिश्चितकाल के ब्रेक की घोषणा की थी। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को बताया था कि वह मानसिक तौर पर स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं और फिलहाल क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं। विश्व कप से पहले यूएई में ही आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों में भी स्टोक्स नहीं खेलेगे।

Comments


Upcoming News