होडल, डोरीलाल गोला शनिवार को कृषि कानून के विरोध में किसानों का टोल फ्री का ऐलान क्षेत्र में पूरी तरह से विफल साबित हुआ। सुरक्षा को देखते हुए होडल-नूंह मार्ग गांव सोन्हद के निकट स्थित टोल प्ल
जा पर सुबह से सांय तक पुलिस तैनात रही। टोल-टैक्स कर्मियों ने यहां आवागमन करने वाले भारी वाहनों से पूरे दिन टोल वसूला। टोल-प्लाजा पर तैनात पुलिस की चौकसी को देख सुबह से सांय तक क्षेत्र व अन्य राज्यों से एक भी किसान टोल-प्लाजा को फ्री कराने के लिए टोल पर नहीं पहुंचा। कृषि बिल के विरोध में आदोलन कर रहे किसानों ने देशभर में बने सभी टोल को फ्री कराने का एलान किया था, लेकिन किसानों का यह एलान क्षेत्र में पूरी तरह से विफल रहा। किसानों के एलान को देखते हुए पलवल जिले में बने सभी टोल पर पुलिस सुरक्षा बढा दी। होडल-नंूह मार्ग गांव सोन्हद के निकट स्थित टोल-प्लाजा पर सुबह से ही शनिवास सुबह से ही पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी। टोल-टैक्स कर्मियों ने मेवात की ओर व मेवात से हरियाणा में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों से सुबह से सांय तक टोल वसूला। इसके अलावा टोल-टैक्स पर तैनात पुलिस कर्मियों को किसी भी वाहन पर संदेह होता वह उसे चैकिंग के लिए रोक लेते और वाहन की चैकिंग करने के बाद ही उन्हें मेवात से हरियाणा में प्रवेश करने देते। टोल-टैक्स कर्मियों ने सुबह से सांय तक वाहनों से टैक्स वसूला। टोल-टैक्र पर पुलिस की तैनाती को देख सुबह से सांय तक एक भी किसान टोल को फ्री कराने के लिए टोल-टैक्स पर नहीं पहुंचा। थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह राठी का कहना है कि किसानों के टोल फ्री के एलान के बाद टोल-टैक्स पर पुलिस कर्मियों की सुबह से ही तैनात कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि गांव सोन्हद स्थित टोल-टैक्स पर सुबह से सांय तक एक भी किसान नहीं पहुंचा।
Comments