बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा देने के लिए सरकार प्रयासरत : सीमा त्रिखा नूंह 2 सिंतबर : हरियाणा विधानसभा की स्वास्थ्य व शिक्षा कमेटी की चैयरपर्सन सीमा त्रिखा ने कहा है कि नूंह जिला को रैडजोन से बहार
करने के लिए प्रयास किए जा रहें है, जिसके लिए केन्द्र सरकार, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज विशेष रुप से प्रयासरत है। श्रीमति सीमा त्रिखा आज जिला सचिवालय नूंह में स्वास्थ्य व शिक्षा के बारे में विधानसभा की कमेटी के सदस्यों विधायक नैनपाल रावत, जगदीश नायर, मामन खान, शैली, राकेश दौलाताबाद, निर्मल रानी, के साथ अधिकारियों की बैठक लेने के उपरांत पत्रकारों से बात कर रही थी। उन्होने कहा कि पिछले दो सालों में देश कठिन परिस्थतियों में कोरोना महामारी से गुजर रहा है। जिसके लिए सभी डाक्टर, जिला प्रशासन मिलकर कार्य कर रहें है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के बारे में कहा जा रहा है, भगवान करें कि यह लहर न आए लेकिन हमें इसके लिए सर्तक रहना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सर्वे में नूंह को रैडजोन में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर कार्य करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्यों ने आज नूंह के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया है, जहां पर कमी दिखाई दी है उस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण जरुरी है, इसके लिए विशेषकर महिलाओं व दिव्यांगों के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाए। इस अवसर पर प्रोजेक्ट के माध्यम से नूंह जिला की स्वास्थ्य व शिक्षा की प्रोग्रस को दिखाया गया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने विधानसभा कमेटी को जिला में चल रहें वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी, और कहा कि इसके लिए बेहतर कार्य करने के लिए समाजिक संगठनों के साथ भी लगातार बैठक कर रहें है। बाक्स : इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा द्वारा गठित की गई शिक्षा चिकित्सा हेल्थ सर्विसेज कमेटी की चैयरर्पसन सीमा त्रिखा ने कमेटी के सदस्यों ने राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में पहुंची और वहां पर मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि जिला के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी और मेडिकल प्रशासन द्वारा बताई गई सभी खामियों को जल्द ही दूर किया जाएगा। कमेटी की चैयरपर्सन सीमा त्रिखा ने मेडिकल कालेज के परिसर पर पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर नूंह के विधायक आफताब अहमद, मामन खान, शैली, मेडिकल कालेज के निदेशक डा. पवन गोयल, डा. शिवादत्ता, डा. नरेश यादव, उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, इस अवसर पर मेडिकल ऐजुकेशन एडं रिसर्च के निदेशक डा. शालीन, अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू़ डा. नरेश, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणवीर सिंह, नगराधीश जयप्रकाश, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा. वीना, अतिरिक्त निदेशक सतेन्द्र, मेडिकल कालेज के निदेशक डा. पवन गोयल, डा. शिवादत्ता, डा. नरेश यादव, सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, उपसिविल सर्जन डा. बंसत दूबे, डा. आशिष, डा. विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
Comments