पीने का पानी ना आने से मालब गांव के लोग हो रहे है परेशान।

Khoji NCR
2021-09-02 11:35:14

पानी की समस्याओं को लेकर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण को दी दरखास्त। पिछले पाँच महीनों से नही मिल रहा पीने का पानी। ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी की काफी दिन

ं से समस्या आ रही है। रेनीवेल परियोजना के तहत ही समस्त गांव में पीने का पानी व पशुओं का पीने का पानी की सप्लाई होती है। जो कि अब पिछले 5 महीने से नहीं हो पा रही है। काफी समय पहले से ही गांव में रहने वालों को परियोजना के तहत ही पानी की सप्लाई होती चली आ रही थी। जो गांव में पानी का एकमात्र स्रोत है। उसकी सप्लाई आब पूर्ण रुप से बंद है। पानी की समस्या को लेकर कई बार शांतिपूर्ण तरीके से कानून के दायरे में गांव की औरतों ने पानी किल्लत को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया था। गांव के लोगों ने एसडीओ जन स्वास्थ विभाग नूह से मिले लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। गांव में पीने के पानी में व पशुओं के लिए उपरोक्त रेनीवेल परीयोजना का पानी पीने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसी के चलते मालब गांव के सरपंच ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पानी की समस्या को लेकर एक दरख़ास्त दी गई है।

Comments


Upcoming News