होडल, डोरीलाल गोला रोहता पट्टी से पुन्हाना मोड जाने वाला मुख्य रास्ता जर्जर होने के कारण पिछले दस साल से पट्टी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। पट्टी के लोगों द्वारा बार-बार नग
परिषद व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी स्थिती ज्यों की त्यों है। इस रास्ते में आए दिन दोपहिया व राहगिर गिरकर घायल हो रहे हैं। पट्टी के लोगों ने गुरूवार को होडल एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस जर्जर पडे मार्ग को दुरूस्त कराने की मांग की है। रोहता पट्टी से पुन्हाना मोड पर जाने वाला मुख्य मार्ग पिछले दस सालों से पट्टी के लोगों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है। तत्कालीन ठेकेदार ने जब इस रोड को बनाया तो किन्ही कारणों से मार्ग को अधुरा छोड दिया था जो कि पट्टी के लोगों के लिए परेशानी का सबव बन गया। पट्टी निवासी सुरेंद्र, प्रहलाद, कल्लु, प्रशांत, रामबीर, सतीस के अलावा अन्य लोगों ने एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि पट्टी से पुन्हाना रोड जाने वाला मार्ग पिछले दस सालों में पूरी तरह से टूट चुका है। उन्होंने कहा कि मार्ग पर गहरे-गहरे गड्ढों में आए दिन राहगिर व दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण इस मार्ग का कार्य अधुरा रहे गया जो कि अब पट्टी के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। पट्टी के लोगों का कहना है कि मार्ग पर हो रहे गहरे गड्ढों में पशुचारा लेकर आने वाली बुगगी भी कई पलट चुकी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मार्ग की शिकायत कई बार नगर परिषद व प्रशासनिक अधिकारियों से की है, लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। पट्टी के लोगों ने एसडीएम बकिल अहमद को ज्ञापन सौंपकर मार्ग की जल्द दुरूस्त कराने की मांग की है। पट्टी के लोगों की मांग पर एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह स्वंय जाकर मौके का दौरा करेंगे और पट्टी के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाएंगे।
Comments