तावडू में नहीं रूक रही गौकसी, गौरक्षक दल के सदस्य जुटे गौकसी रोकने में, फिर कराए 2 मामले दर्ज।

Khoji NCR
2021-09-01 11:58:23

तावडू, 1 सितंबर (दिनेश कुमार): क्षेत्र में 2 अलग-अलग स्थानों से गौरक्षक दल के सदस्यों ने गौवध के लिए ले जाई जा रही 3 गाय मुक्त कराई वहीं दूसरी और गौवध कर रहे 2 व्यक्तियों से 2 सौ किलोग्राम गौमास बरामद

कर पुलिस के हवाले किया। जबकि पहले मामले में 1 व्यक्ति पकडा गया और दूसरे मामले में गाय काटने वाले भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने गौरक्षक दल के सदस्य की शिकायत पर 2 अलग-अलग गौकसी के मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। शहर के वार्ड नंबर 4 निवासी हिमांशु ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह गोरक्षा दल का सदस्य है। गत 31 अगस्त को सूचना मिली की गांव धुलावट में प्रतिदिन गोकशी होती है और आज भी गांव के जंगल में होगी। जिस पर पुलिस को सूचित किया और वह मौके पर वहां पहुंचे तो कुछ कसाइयों ने गाय को काट रखी थी। जंगल से करीब 200 किलो गोमांस गाय के पैरों सहित बरामद किए। जबकि कसाई अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में भाग गए। जिनकी पहचान गांव धुलावट निवासी जहीर व शिकारपुर निवासी जानू के रूप में हुई। वहीं दूसरी ओर हिमांशु ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सूचना मिली की 1 पिकप गाड़ी जिसका चालक अपने साथियों के साथ गौवंश को भरकर पंजाब से हरियाणा आएगा। गौरक्षक दल ने सूचना पर गांव धुलावट टोल टैक्स से पहले नाकाबन्दी की तो लगभग आधे घंटे बाद 1 पिकअप तावडू की तरफ से आती दिखाई दी। जिसको नजदीक आने पर रुकने का ईशारा किया तो चालक पिकप ने गाड़ी को थोड़ा मंदा किया। जिसमें से 2 व्यक्ति उतर कर भाग गए। उन्होंने पिकअप के नजदीक जाकर पिकअप चालक व पिकअप को काबू किया। चालक का नामपता पूछा तो उसने अपनी पहचान पंजाब के फरीदकोट निवासी अमरजीत सिंह के रूप में कराई। वहीं भागने वालों का नामपता पूछा तो गांव धुलावट निवासी जेकम व गांव मालाका निवासी जफरू के रूप में कराई। पिकअप चेक किया तो उसमें 3 गाय दुबली पतली कमजोर किस्म भरी हुई थी। इसकी सूचना थाना सदर तावडू में दी है और चालक व पिकअप को गायों सहित पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने हिमांशु की शिकायत पर 2 अलग-अलग मामले गौकसी के दर्ज कर लिए हैं।

Comments


Upcoming News