हथीन/माथुर : हथीन के बीजेपी विधायक प्रवीण डागर ने विधानसभा क्षेत्र के गांव टहरकी में 32 लाख रूपये की लागत से बनने वाले नॉलेज सैंटर का उदघाटन किया। इसके अलावा उन्होंने विधायक निधि से 9 लाख 98 हजार
ी लागत से पलवल ब्लाक के गांव पारौली में बनने वाला फिरनी से चौहल वाली जोहड तक इंटरलॉकिंग रास्ते का व पारौली ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 7 लाख रूपये के बजट से निर्मित स्वागत गेट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक डागर ने लोगों की बिजली, पानी, स्वस्थ की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक डागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर व केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में प्रदेश व पलवल जिले के विकास को नए पंख लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में विकास कार्य किए जा रहे हैं। विधायक निधि की 5 करोड राशि से हथीन विधानसभा क्षेत्र के लगभग 50 पंचायतों में कार्य किए जा रहे हैं। बकाया क्षेत्र में भी आगे कार्य किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि संपूर्ण हथीन क्षेत्र का विकास कराना ही मेरी प्राथमिकता मे शामिल है। उन्होंने कहा कि हथीन क्षेत्र को इन वर्षों में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तरह विकास के मायने में बराबरी पर लाना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्र का हथीन क्षेत्र से विशेष लगाव है और हर वर्ग की समस्या व विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री को समय-समय पर अवगत कराकर उनका निवारण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम कैनाल के आसपास लगभग 15/20 गांव की जमीन सैम की समस्या से लगातार दो दशकों से ग्रस्त रही है, उसके लिए भी सिंचाई विभाग की तरफ से सेम की समस्या के निदान हेतु प्रोजेक्ट पर लगभग 3 करोड रुपए की लागत से कार्य किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के किसानों कि लंबे अरसे से चली आ रही समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सिंचाई के पानी की पूर्ण व्यवस्था लगातार जारी है, हथीन क्षेत्र के प्रत्येक रजवाहा व माईनर के टेल तक पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है जिसे जनता की सोच के अनुसार स्वरूप दिया जाना हमारा कर्तव्य है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर कार्य कर रही है और लोगों का भरोसा हमारी सरकार पर बना हुआ है। इस अवसर पर वीरेंद्र सरपंच पारौली, ज्ञानेंद्र एडवोकेट, सतीश कुमार ठेकेदार, सुखपाल, करीम पंच, रंजीत, करमचंद सरपंच टहरकी, नरेश जेई पंचायत राज, पूरण सरपंच किशोरपुर, परमजीत सरपंच दहलाका व गांव पारौली व टहरकी के काफी मौजिज लोग मौजूद थे।
Comments