बाल मजदूरी करने वाले पांच बच्चों को अलग अलग दुकानों से बाल मजदूरी से मुक्त कराया।

Khoji NCR
2021-09-01 11:52:34

नही थम रही बाल मजदूरी ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। चेतनालय चाइल्ड लाइन टीम ,स्टेट क्राइम ब्रांच व नगीना पुलिस बल के साथ कोविड़ का पालन करते हुए नगीना शहर में बाल मजदूरी करने वाले पांच बच्चों

को अलग-अलग दुकानों से बाल मजदूरी से मुक्त कराया। टीम ने सभी बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर व उनके परिजनों व दुकानदारो को सीडब्ल्यूसी ऑफिस बुलाया। टीम ने उन्हें सख्ती से समझाते हुए बताया कि नाबालिग बच्चों से बाल मजदूरी कराना कानूनी अपराध है ऐसा करने पर परिजनों व दुकानदारों के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। टीम ने सभी बच्चों की काउंसलिंग की, व सी डब्ल्यू सी द्वारा परिजनों व गवाह के डॉक्यूमेंट ले कर तीन बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया बाकि दो बच्चे को उनके परिजन लेने के लिए नहीं आए तो सी डब्लू सी के आदेश अनुसार दोनों को ऑर्फन इन नीड़ बाल गृह छोड़ दिये। चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार ने बताया की बच्चो से संबंधित समस्या आने पर चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर मदद ले सकते है। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से राशिद, रूबीना, पुलिस स्टाफ व स्टेट क्राइम ब्रांच से सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, अशविंदर व संजय मोजूद रहे ।

Comments


Upcoming News