हथीन/माथुर : समीपवर्ती गांव मिंडकौला के नंददास बाबा के ऐतिहासिक झीरी वाले मंदिर पर बुधवार को श्रीमदभागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा मे भारी संख्या में भक्तजन, कथा प्रे
ी पुरुष व महिलाओं ने हिस्सा लिया। कथा बुधवार 1 सितम्बर से 7 सितंबर मंगलवार तक चलेगी। मंदिर के मंहत मुरारी शरण दास ने बताया कि पंडित गंगा विष्णु व्यास के द्वारा श्रीमदभागवत कथा सुनाई जाएगी तथा कथा में शेर मैम्बर व उनकी पत्नी ऊर्मिला राजा परिछत के रूप में कथा श्रवण करेंगे। उल्लेखनीय है कि नंददास बाबा का मंदिर डागर पाल का ऐतिहासिक मंदिर है। जहां हर वर्ष भागवत कथा कराई जाती है। झीरी वाले मंदिर पर हर वर्ष दयोज का मेला लगता है। इस बार 8 सितंबर बुधवार को मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हथीन के बीजेपी विधायक प्रवीण डागर, जजपा नेता सुखराम डागर, देवीराम ठोंडा, मुकेश एडवोकेट, करतार डागर, ईश्वर डागर, राजबीर, शीताराम प्रधान, जवाहर डागर, भरतलाल डागर, रोशनलाल, गिरधारी, गुल्लू, बालीराम, बीरू मैम्बर, सतपाल डागर सहित काफी संख्या में महिला व बच्चे उपस्थित रहे।
Comments