रामगढ़ l कोरोना महामारी के चलते करीब डेढ़ वर्ष से बंद स्कूलों को राज्य सरकार के कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देशानुसार आज कक्षा 9 से 12 तक के लिए खोला गया जिसमें राज्य सरकार
ी गाइडलाइन अनुसार सभी बच्चों को सैनिटाइज कराते हुए अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 50% बच्चों को शाला में बच्चों के अभिभावकों की लिखित सहमति अनुसार बुलाया गया जिसमें ग्राम चोमा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुख्य द्वार को गुब्बारों से सजाकर बच्चों को तिलक लगाकर और जिन बच्चों के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क देकर कक्षा में प्रवेश दिया गया इसी प्रकार कस्बा अलावड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आने वाले सभी बच्चों मास्क के साथ कक्षा में प्रवेश दिया गया। रामगढ़ के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के हाथ सैनिटाइजर कराने की कोई व्यवस्था नहीं देखी गई और कक्षा में कुछ बच्चे बिना मास्क पहने और साथ साथ बैठकर अध्ययन करते पाए गए जबकि राज्य सरकार के सख्त निर्देश है कि कक्षा में केवल 50% बच्चों को ही बुलाया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर बैठाया जावे। इन सब बातों का सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ में अभाव पाया गया। इधर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अकबर खां ने बताया कि क्षेत्र के सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन की पालना कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चों को कक्षा में बैठाया जावे जिस भी स्कूल द्वारा राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना की जाएगी उसके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
Comments