खोजी/सुभाष कोहली कालका। क्षेत्र के समाजसेवी हर्ष कुमार द्वारा पिंजौर शहर में 10वें रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय सीताराम मंदिर की धर्मशाला में किया गया। जिसमें जीएमसीएच सैक्टर 32 चंडीगढ़ स
डाक्टरों की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्यअतिथि कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने दीप जलाकर किया उनके साथ पवन कुमारी शर्मा महासचिव महिला प्रदेश कांग्रेस, मोहिन्द्र लाकड़ा भी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यअतिथि चौधरी ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें बैच लगाए व प्रमाण पत्र भी बांटे। चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के समाजसेवी हर्ष कुमार द्वारा इससे पहले 9 रक्तदान शिविर जिसमें करीब एक हजार लोग रक्तदान कर चुके और 10 वैक्सीनेशन शिविर जिसमें करीब 8400 से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। कोरोनाकाल में सैंकड़ों आक्सीजन के सिलेंडर समेत कई अन्य सेवाएं दी है जो कि क्षेत्र के लिए बहुत ही बड़ा सराहनीय कार्य है। कहा कि रक्तदान एक महान दान है इसे हर उस व्यक्ति को करना चाहिए जो 18 साल से उपर है। हमारा दिया हुआ रक्त कितनी जिन्दगीयों को बचा सकता है यह हम नही जानते क्योंकि रक्तदाता रक्त देकर चला जाता है और उसे भूल जाता है। इस मौके पर अर्बन पालिक्लीनिक सेंटर पिंजौर के डाक्टर राजीव भारद्वाज ने बताया कि शिविर में 109 यूनिट ब्लड इकठ्ठा हुआ है। कहा कि उन्हें जीएमसीएच सैक्टर 32 चंडीगढ़ से वहां की एचओडी डाक्टर रवनीत कौर का फोन आया था कि वहां पर रक्त की कमी है। क्योंकि वहां पर कोविड सेंटर होने के कारण कोई रक्तदान करने नही आता। अंत में शिविर के आयोजक समाजसेवी हर्ष कुमार ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया और मुख्यअतिथि प्रदीप चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
Comments