मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लांच किया राइट टू सर्विस कमिशन ऑटो अपील सॉफ्टवेयर

Khoji NCR
2021-09-01 09:38:14

लोगों को समयबद्ध सभी सेवाएं मुहैया कराने में क्रांतिकारी कदम है ऑटो अपील सॉफ्टवेयर : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह नंूह, 1 सितम्बर : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि राइट टू सर्विस

कमीशन को और ज्यादा मजबूत बनाने और समय पर सेवाएं देने के लिए सरकार ने ऑटो अपील सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा राइट टू सर्विस कमिशन एक्ट के ऑटो अपील सॉफ्टवेयर लॉन्च कार्यक्रम में लाइव जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राइट टू सर्विस कमिशन एक्ट के ऑटो अपील सॉफ्टवेयर को लॉन्च करने से लोगों को समयबद्ध सभी सेवाएं मिलने में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। इस सॉफ्टवेयर की खासियत यह होगी कि इस सॉफ्टवेयर से समय बद्ध तरीके से यदि किसी आवेदक का काम नहीं होता है तो ऑटोमेटिकअली उच्च अधिकारी के पास मामला चला जाएगा। यदि ऊपरी स्तर पर भी अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता तो इसके बाद वह केस कमीशन के पास आएगा। उन्होंने कहा कि कमीशन समय पर कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों पर जुर्माना लगा सकता है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राईट टू सर्विस एक्ट के तहत दी जाने वाली सेवाओं को समय सीमा में उपलब्ध कराए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, अंडर ट्रैनिंग आईएएस हर्षित कुमार,एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू़ डा. नरेश, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणबीर सिंह, सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र, नगराधीश जयप्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News